अभी सिर्फ डीबीटीएल फॉर्म बाकी काम बाद में होगा

पटना: केस 1 : एचपी गैस के गृह शोभा गैस एजेंसी में समिता देवी नये कनेक्शन के लिए गयी. एजेंसी के कर्मी ने कहा कि नया कनेक्शन 26 के बाद मिलेगा. अभी डीबीटीएल फॉर्म भरा जा रहा है. केस 2 : भारत गैस के एजेंसी उत्सव गैस सेवा के ग्राहक प्रहलाद कुमार सिलिंडर डबल कराने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2015 6:57 AM
पटना: केस 1 : एचपी गैस के गृह शोभा गैस एजेंसी में समिता देवी नये कनेक्शन के लिए गयी. एजेंसी के कर्मी ने कहा कि नया कनेक्शन 26 के बाद मिलेगा. अभी डीबीटीएल फॉर्म भरा जा रहा है.
केस 2 : भारत गैस के एजेंसी उत्सव गैस सेवा के ग्राहक प्रहलाद कुमार सिलिंडर डबल कराने गये. एजेंसी ने कहा कि दो दिन बाद आइए. अब तक वह एजेंसी की कई बार दौड़ लगा चुके हैं. लेकिन, बार-बार एक ही जवाब मिलता है कि बाद में आइए.
लोगों की परेशानी से कोई मतलब नहीं : डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर फॉर एलपीजी (डीबीटीएल) के चक्कर में गैस संबंधित कई काम बाधित हो रहे हैं. गैस एजेंसियों का कहना है कि अभी डीबीटीएल फॉर्म भरा जा रहा है. बाद में आना. एजेंसी अपने सुविधानुसार काम कर रही हैं. लोगों की परेशानी से उन्हें कोई मतलब नहीं है. काम नहीं होने से गैस उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं.
क्यों हो रही परेशानी : अधिक -से-अधिक लोगों को डीबीटीएल से जोड़ने का लक्ष्य गैस कंपनियों ने एजेंसी को दिया है. इसका फायदा गैस एजेंसी उठा रहे हैं. गैस एजेंसियों को डीबीटीएल समेत अन्य काम भी करने हैं. लेकिन, वे ऐसा नहीं कर रहे हैं.
जाइए घर पर पहुंच जायेगी गैस : गैस उपभोक्ता समय पर गैस नहीं पहुंचने की शिकायत करने जा रहे हैं, तो कहा जाता है कि जाइए घर पर गैस पहुंच जायेगी. लेकिन, तय समय पर गैस भी नहीं मिल पा रहा है.

Next Article

Exit mobile version