गणतंत्र दिवस: 1000 अधिकारी व जवान होंगे तैनात

पटना: गणतंत्र दिवस को लेकर गांधी मैदान और उसके इर्द-गिर्द इलाकों में सुरक्षा को लेकर पुलिस पदाधिकारियों समेत एक हजार पुलिसकर्मियों को लगाया जायेगा, जिसमें दस डीएसपी और साठ पुलिस पदाधिकारी शामिल है. इसमें बीएमपी, एसटीएफ, एसएसबी, सीआइएसएफ, सीआरपीएफ व बिहार पुलिस के पदाधिकारी और जवान शामिल होंगे. पांच क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) बनायी गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2015 6:57 AM
पटना: गणतंत्र दिवस को लेकर गांधी मैदान और उसके इर्द-गिर्द इलाकों में सुरक्षा को लेकर पुलिस पदाधिकारियों समेत एक हजार पुलिसकर्मियों को लगाया जायेगा, जिसमें दस डीएसपी और साठ पुलिस पदाधिकारी शामिल है. इसमें बीएमपी, एसटीएफ, एसएसबी, सीआइएसएफ, सीआरपीएफ व बिहार पुलिस के पदाधिकारी और जवान शामिल होंगे.

पांच क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) बनायी गयी है, जो सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंच जायेगा. यह टीम गांधी मैदान समेत सभी संवेदनशील स्थानों पर भ्रमण करते रहेगा. सादे वेश में कई पुलिसकर्मियों को सार्वजनिक व संवेदनशील स्थानों पर लगाया जायेगा. खास कर काफी संख्या में महिला पुलिस बल की तैनाती की गयी है.

गांधी मैदान के आसपास के भवनों पर भी पुलिस टीम तैनात रहेगी. इसके अलावा उन भवनों में चल रहे कार्यालयों व उसमें काम करनेवाले कर्मियों की लिस्ट भी जुटा कर छानबीन की जा रही है. 26 जनवरी के पूर्व संध्या से ही गांधी मैदान के आसपास के इमारतों व भवनों को पुलिस अपनी सुरक्षा में ले लेगी और वहां पर पुलिस बल की तैनाती कर दी जायेगी. इसके अलावा सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में निगाह रखने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा बम स्क्वॉयड की एक टीम, दस वज्रवाहन, वाटर केनन व्हीकल, डॉग स्क्वॉयड और फायर ब्रिगेड की टीम भी मौजूद रहेगी. इधर, शहर के तमाम होटलों व लॉजों में पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है. इसके तहत कोतवाली, गांधी मैदान, पीरबहोर, बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्रों में होटलों की चेकिंग की गयी. सड़कों पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है. खास कर इस बार चारपहिया वाहनों पर विशेष निगाह रखी जा रही है. जब्त वाहन के मालिक को 26 जनवरी के बाद कागजात लेकर आने का निर्देश दिया गया है.

तैयारी में लगे दो कर्मी हटाये गये
गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस की तैयारी के लिए कार्यरत एक पेटी कांट्रैक्टर व एक पेंटर के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज है. इसका खुलासा उस समय हुआ, जब सिटी एसपी (मध्य) शिवदीप वामन लांडे के निर्देश पर गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस की तैयारी में लगे 60 लोगों का चरित्र सत्यापन कराया गया. सीवान के रहनेवाले राहुल वहां पेटी कांट्रैक्टर के रूप में काम कर रहा था. पटना पुलिस ने जब उसका सीवान से चरित्र सत्यापन कराया, तो उसके खिलाफ स्थानीय थाने में मामला दर्ज था. उसमें आरोप पत्र भी दायर हो चुका है. इसी प्रकार दानापुर के ताराचक निवासी पेंटर श्यामबाबू राय पर भी स्थानीय थाने में मामला दर्ज था. सिटी एसपी ने दोनों को तत्काल काम से हटाने का निर्देश दिया.
सुरक्षा को लेकर कराया गया चरित्र सत्यापन : गांधी मैदान हादसे के बाद से पुलिस काफी सतर्क है. इसके लिए गांधी मैदान में काम कर रहे तमाम लोगों का चरित्र सत्यापन उनके गृह जिले से कराया जा रहा है. इसमें अब तक दो लोगों के खिलाफ स्थानीय थाने में मामला दर्ज होने की पुष्टि हुई. बाकी लोगों के चरित्र सत्यापन का कार्य प्रक्रिया में है. मालूम हो कि गांधी मैदान में काम करनेवाले कई लोग नवादा, जहानाबाद व गया जिले के भी निवासी हैं. ये जिले नक्सलियों के प्रभाव का क्षेत्र माना जाता है. सिटी एसपी ने बताया कि सुरक्षा कारणों से गांधी मैदान में कार्यरत तमाम लोगों का चरित्र सत्यापन कराया जा रहा है. उन दोनों को गांधी मैदान में हो रहे कार्य से अलग करने का निर्देश दे दिया गया है.
गांधी मैदान सील, प्रवेश पर रोक
गणतंत्र दिवस को लेकर गांधी मैदान को पूरी तरह से सील कर दिया गया और उसके चारों गेटों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. इसके साथ ही गांधी मैदान के अंदर आमलोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. हर गेट पर एक पुलिस पदाधिकारी व चार जवान की तैनाती की गयी है. ये जवान हैंड मेटल डिटेक्टर से लैस है और गांधी मैदान के अंदर जानेवाले तमाम लोगों की तलाशी व जांच के बाद ही भेज रहे है. बुधवार की सुबह में कुछ लोगों को मॉर्निग वाक के लिए जाने दिया गया, लेकिन उसके बाद उनके भी जाने पर रोक लगा दी गयी. दिन भर किसी को भी गांधी मैदान के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया. यह व्यवस्था अब 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के समाप्ति तक बना रहेगा. 27 जनवरी से आमलोग गांधी मैदान के अंदर मॉर्निग वाक कर सकते है.
आइजी (एटीएस) ने किया मुआयना : आइजी (एटीएस) कुंदन कृष्णन गांधी मैदान पहुंचे और पूरे इलाके की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. उनके साथ एसएसपी जितेंद्र राणा व सिटी एसपी (मध्य) शिवदीप लांडे भी मौजूद थे. आइजी ने एसएसपी व सिटी एसपी को सुरक्षा के लिए तमाम व्यवस्था करने का निर्देश दिया.
24 घंटे पेट्रोलिंग की व्यवस्था : गांधी मैदान के अंदर व बाहर 24 घंटे पेट्रोलिंग शुरू कर दी गयी है. गांधी मैदान के अंदर जवानों को पैदल ही गश्ती करने व बाहर से गाड़ी की मदद से गश्ती करने का निर्देश दिया गया है. गश्ती के लिए पुलिस लाइन से अतिरिक्त जवान बुलाये गये है.

Next Article

Exit mobile version