डॉक्टर व पत्नी को हाथ-पैर बांध दिया घटना को अंजाम, घर में बंधक बना कर लूटी चार लाख रुपये की संपत्ति

दानापुर : डकैतों ने मंगलवार देर रात थाना क्षेत्र के आदमपुर के आसोपुर बधार निवासी होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ रंजन व उनकी पत्नी डॉली देवी को बंधक बना कर करीब चार लाख रुपये की संपत्ति लूट ली़ जाते समय डकैतों ने कमरे को बाहर से बंद कर दिया़ गृहस्वामी ने अपने मोबाइल से घटना की सूचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2015 6:59 AM
दानापुर : डकैतों ने मंगलवार देर रात थाना क्षेत्र के आदमपुर के आसोपुर बधार निवासी होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ रंजन व उनकी पत्नी डॉली देवी को बंधक बना कर करीब चार लाख रुपये की संपत्ति लूट ली़ जाते समय डकैतों ने कमरे को बाहर से बंद कर दिया़ गृहस्वामी ने अपने मोबाइल से घटना की सूचना पड़ोसी और पुलिस को दी.

तब जाकर पड़ोसी ने कमरे का दरवाजा खोला.डॉ रंजन कुमार सिंह के बयान पर स्थानीय थाने में अज्ञात चार-पांच डकैतों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है़ सिटी एसपी पश्चिम राजीव मिश्र, डीएसपी राजेश कुमार व थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने पहुंच कर मामले की छानबीन की़ पुलिस इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है़

स्थानीय भाषा में बात कर रहे थे सभी अपराधी
डॉ रंजन ने बताया कि एक डकैत जांघिया पहने हुए था. सभी डकैतों की उम्र करीब 19 से 23 वर्ष होगी़ सभी डकैत स्थानीय भाषा बोल रहे थे. डकैतों ने अलमारी का लॉकर तोड़ कर करीब 25 हजार रुपये और साढ़े तीन लाख रुपये के जेवरात लूट लिये. जिस कमरे में अलमारी थी, उसी कमरे में गृहस्वामी के बच्चे पुत्री तनु, पुत्र हर्ष व रौनक सोये हुए थे, लेकिन डकैतों ने बच्चों को कुछ नहीं किया. सिटी एसपी राजीव मिश्र ने बताया कि गृहस्वामी से युवकों की पहचान करायी गयी है़
दो बजे रात में घुसे डकैत
डॉक्टर ने बताया कि मंगलवार की देर रात करीब सवा दो बजे डकैतों ने मुख्य दरवाजे के ताले को पत्थर से तोड़ दिया और घर में प्रवेश कर गये. इसके बाद डकैत सीढ़ी के रास्ते प्रथम मंजिल पर पहुंचे और कमरे के ताले को बाहर से पत्थर से तोड़ दिया और कमरे में घुस गय़े डॉ रंजन ने बताया कि ताला तोड़ने की आवाज सुन कर मैं और मेरी पत्नी की नींद टूट गयी़, देखा कि कमरे में चार-पांच की संख्या में डकैत लाठी-डंडे लिये खड़े थ़े इसके बाद डकैतों ने मुङो और मेरी पत्नी को बंधक बना कर हाथ रस्सी से बांध दिये.

Next Article

Exit mobile version