Loading election data...

बिहार में 29 ADTO को मिली नयी जिलों में जिम्मेदारी, पटना भेजे गए दो अधिकारी, देखें लिस्ट

बिहार परिवहन सेवा के अपर जिला परिवहन पदाधिकारी एवं समकक्ष पद के 29 अधिकारियों को नयी जिम्मेदारी दी गयी है. इन अधिकारियों को राज्य के 25 जिलों में पदस्थापित किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2023 2:13 AM

बिहार परिवहन सेवा के अपर जिला परिवहन पदाधिकारी एवं समकक्ष पद के 29 अधिकारियों को नयी जिम्मेदारी दी गयी है. इन अधिकारियों को राज्य के 25 जिलों में पदस्थापित किया गया है. इस संबंध में परिवहन विभाग ने बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी है. इस पदस्थापना के तहत पटना जिले में दो अधिकारियों को एडीटीओ बनाया गया हैं.

पटना में दो अधिकारियों को बनाया गया एडीटीओ

पटना में पिंकू कुमार और सुलेमान आलम को एडीटीओ बनाया गया है. वहीं, जितेंद्र कुमार एवं दिव्य प्रकाश को सहायक परिवहन आयुक्त तो सोनम कुमारी को सहायक राज्य परिवहन पदाधिकारी बनाया गया है.

यहां हुआ है एडीटीओ का पदस्थापन

परिवहन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक आकाश को अरवल, सलिल प्रशांत को किशनगंज, स्नेहा अग्रवाल को दरभंगा, प्रतीक कुमार अररिया, विवेकानंद मिश्रा को शिवहर, जीशान अहमद को सहरसा, करिश्मा सिंह को जहानाबाद, शारदा नंदन राजू को गोपालगंज, आलोक राज सिंह को कैमूर, ऋषभ आनंद भागलपुर, सौरभ कुमार को बक्सर, बेबी कुमारी को गया में पदस्थापित किया गया है.

Also Read: महाराष्ट्र के लोगों से साइबर ठगी कर पटना के खाते में डलवाते थे रकम, जानिए गिरोह के काम करने का तरीका

अजय कुमार हांसदा को पूर्णिया में पदस्थापित किया गया

इसके अलावा रूचि प्रिया को वैशाली, राजु कुमार को मुजफफरपुर, गौरव लाल को समस्तीपुर, निशा राज को मधुबनी, चांदनी श्रीकृष्णा को लखीसराय, साक्षी प्रिया को मुंगेर , पल्लवी कुमारी को मोतिहारी, यशी गुप्ता को सारण, अमर ज्योति को रोहतास, अमित कुमार को शेखपुरा, बसुंधरा प्रियदर्शिनी को सुपौल, अजय कुमार हांसदा को पूर्णिया में पदस्थापित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version