18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna News : मृत अफसर के हस्ताक्षर पर क्रिकेट संघ के खाते से 29 लाख से अधिक निकाले

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव आदित्य प्रकाश वर्मा ने एसके पुरी थाने में केस दर्ज कराया है. उनका आरोप है कि क्रिकेट संघ के खाते से मृत सिग्नेटरी के हस्ताक्षर से लगभग 29.70 लाख की अवैध निकासी की गयी है़

संवाददाता, पटना : क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव आदित्य प्रकाश वर्मा ने एसके पुरी थाने में केस दर्ज कराया है. उनका कहना है कि क्रिकेट संघ के खाते से अवैध तरीके से पैसे की निकासी हो रही है. उन्होंने आरोप लगाया है कि खाते में दो सिग्नेटरी हैं. एक सिग्नेटरी की मृत्यु 24 जुलाई, 2024 को हो चुकी है. इसके बाद भी उक्त खाते से मृत सिग्नेटरी के हस्ताक्षर से पैसे की निकासी हो रही है. उन्होंने पुलिस को बताया कि इस फर्जीवाड़े की जानकारी संबंधित बैंक को भी दी है. आदित्य प्रकाश ने पुलिस से कहा कि क्रिकेट संघ के खाते से लगभग 29.70 लाख की अवैध निकासी हो गयी है. इस अवैध निकासी के मामले में बैंक के एक अधिकारी व कर्मी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. उन्होंने एफआइआर में कुल लाभार्थियों के नाम भी लिखे हैं. थानेदार ने कहा कि केस दर्ज कर लिया गया है. जांच की जा रही है.

आरोप: बैंक के अधिकारी की मिलीभगत से की गयी निकासी :

आदित्य वर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि बैंक के अधिकारी और स्टाफ की मिलीभगत से पैसे की निकासी की जा रही है. जिन खातों में पैसा भेजा गया है, उसका भी जिक्र उन्होंने प्राथमिकी में की है. सचिव के अनुसार इन्हीं की याचिका पर आइपीएल की दो टीमों पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा था, जिसके बाद उन टीम पर प्रतिबंध लगाया गया था. बाद में जब क्रिकेट संघ के खाते की जांच की, तो पता चला कि वहां से भी पैसे की अवैध निकासी की जा रही है.

मृत सिग्नेटरी का हस्ताक्षर आरटीजीएस पर किसने किया :

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव ने फोन पर बताया कि एक सिग्नेटरी की मौत के बाद भी उन्हीं के हस्ताक्षर से आरटीजीएस के माध्यम से पैसा कैसे निकल सकता है. यह एक बड़ा स्कैम है. एक के बाद एक कई ट्रांजेक्शन हुए हैं. उन्होंने कहा कि अगर इसकी जांच हुई, तो एक बड़ा स्कैम का भंडाफोड़ होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें