राज्य के छह जिलाें की 29 पंचायतें टीबीमुक्त की गयीं घोषित
राज्य के छह जिलों की 29 पंचायतों को टीबीमुक्त घोषित किया गया है. इन जिलों की पंचायतों में एक साल में एक हजार की जनसंख्या पर 30 लोगों की टीबी बीमारी की जांच की गयी.
— 29 पंचायतों में 1000 की जनसंख्या पर 30 लोगों की जांच पर एक या एक से कम मिले टीबी के मरीज
—सभी लोगों की जांच ट्रूनेट और सीबी नेट मशीन से की गयी
संवाददाता, पटना
राज्य के छह जिलों की 29 पंचायतों को टीबीमुक्त घोषित किया गया है. इन जिलों की पंचायतों में एक साल में एक हजार की जनसंख्या पर 30 लोगों की टीबी बीमारी की जांच की गयी. इस जांच में एक या एक से कम टीबी के मरीज मिले हैं. सभी मरीजों की जांच ट्रूनेट या सीबी नेट मशीन से की गयी है. इन छह जिलों में मुंगेर, बक्सर, सीवान, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और खगड़िया शामिल हैं. इसके साथ ही आगामी एक वर्ष में राज्य के 114 प्रखंडों की पंचायतों को टीबीमुक्त पंचायत बनाने की दिशा में प्रयास जारी है. सूत्रों के अनुसार राज्य के छह जिलों की 29 पंचायतों में वर्ष 2022 में चिह्नित टीबी मरीजों में 85 प्रतिशत से ज्यादा की संख्या और इलाज की सफलता दर हासिल की गयी है. साथ ही वर्ष 2023 के चिह्नित रोगियों को निक्षय पोषण योजना और निक्षय मित्र द्वारा पोषण के लिए फूड बाॅस्केट भी दिया गया है. इसके साथ ही पूरे देश सहित राज्य से वर्ष 2025 तक टीबी की बीमारी का उन्मूलन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए बिहार से भी टीबी बीमारी का उन्मूलन शीघ्र करने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है.बॉक्स
तीन जिलों के 21 पंचायत प्रतिनिधि हुए सम्मानित
राज्य में टीबीमुक्त घोषित छह जिलों में से तीन जिलों में डीएम की अध्यक्षता में टीबीमुक्त पंचायत के चिह्नित 21 पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित किया जा चुका है. इसमें बक्सर, सीवान और सीतामढ़ी जिले शामिल हैं. शेष तीन अन्य जिलों की आठ पंचायतों को शीघ्र सम्मानित करने का निर्देश दिया गया है. राज्य से टीबी बीमारी का शीघ्र उन्मूलन करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 232 ट्रूनेट मशीनों की खरीदारी कर पूरे राज्य के सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों को उपलब्ध करवा दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है