कैंपस : टैलेंट सर्च टेस्ट के लिए 29 हजार विद्यार्थियों ने डाउनलोड किया एडमिट कार्ड

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा कक्षा छह से 12वीं तक के लिए एक सितंबर को टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथेमेटिकल साइंसेज 2023 की परीक्षा आयोजित होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 7:45 PM

संवाददाता, पटना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा कक्षा छह से 12वीं तक के लिए एक सितंबर को टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथेमेटिकल साइंसेज 2023 की परीक्षा आयोजित होगी. परीक्षा में 74,764 विद्यार्थी शामिल हाेंगे. इनमें से 29,169 विद्यार्थियों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लिया है. परीक्षा समिति ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को प्रवेशपत्र डाउनलोड कर विद्यार्थियों को उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया है. नालंदा खुला विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति केसी सिन्हा ने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों में गणित के प्रति रुचि विकसित करना मुख्य उद्देश्य है. सभी चयनित विद्यार्थियों को पुरस्कृत एवं प्रशिक्षित किया जायेगा. टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथेमेटिकल साइंसेज के संयोजक डॉ विजय कुमार ने प्रतियोगिता के लिए प्रवेश पत्र परीक्षा समिति की वेबसाइट coaching.biharboardonline.com या बिहार मैथेमेटिकल सोसायटी की बेवसाइट www.bmsbihar.org से डाउनलोड किया जा सकता है. परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी. प्रथम पाली में कक्षा छह से आठ के लिए सुबह 10:30 बजे से 11:30 बजे तक और द्वितीय पाली की कक्षा 9वीं से 12वीं के लिए दोपहर 12:30 बजे से 1:30 बजे तक होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version