डीएवी स्कूल में रजिस्ट्रेशन 25 को
पटना. डीएवी पब्लिक स्कूल में नये सेशन में क्लास वन तक में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन केवल 25 जनवरी को होगा. यह प्रोसेस सुबह नौ बजे से तीन बजे चलेगा. स्कूल में हर क्लास के लिए अलग-अलग रजिस्ट्रेशन काउंटर की व्यवस्था की गयी है. इसमें मात्र बीस सीट उपलब्ध है. विद्यालय में शारीरिक रूप से […]
पटना. डीएवी पब्लिक स्कूल में नये सेशन में क्लास वन तक में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन केवल 25 जनवरी को होगा. यह प्रोसेस सुबह नौ बजे से तीन बजे चलेगा. स्कूल में हर क्लास के लिए अलग-अलग रजिस्ट्रेशन काउंटर की व्यवस्था की गयी है. इसमें मात्र बीस सीट उपलब्ध है. विद्यालय में शारीरिक रूप से विकलांग बच्चों के एडमिशन की भी व्यवस्था की गयी है. उन बच्चों के लिए अन्य दूसरी सुविधाएं भी स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा मुहैया करायी जायेंगी. ———————होली क्रॉस में आज से मिलेगा फॉर्मपटना. होली क्रॉस इंटरनेशनल स्कूल में नर्सरी और क्लास वन में एडमिशन के लिए फॉर्म 23 जनवरी से 7 फरवरी तक मिलेगा. फॉर्म की कीमत 500 रुपये है. नर्सरी में सीधे नामांकन की सुविधा उपलब्ध है. अन्य क्लास में एडमिशन के लिए बच्चों का टेस्ट लिया जायेगा.