ऑल इज वेल कह नीतीश सच पर डाल रहे परदा : नंद किशोर,सं
— हताश नीतीश अब सिनेमा के डायलॉग ही बोल सकते हैं संवाददाता,पटना मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को हटाने का अभियान नीतीश कुमार के इशारे पर तेज कर दिया गया है. जदयू के प्रवक्ता अपनी ही सरकार के तीन मंत्रियों को अपमानित कर रहे हैं. बावजूद सच पर परदा डालने के लिए नीतीश कुमार कह रहे […]
— हताश नीतीश अब सिनेमा के डायलॉग ही बोल सकते हैं संवाददाता,पटना मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को हटाने का अभियान नीतीश कुमार के इशारे पर तेज कर दिया गया है. जदयू के प्रवक्ता अपनी ही सरकार के तीन मंत्रियों को अपमानित कर रहे हैं. बावजूद सच पर परदा डालने के लिए नीतीश कुमार कह रहे हैं ‘ऑल इज वेल’. उक्त बातें गुरुवार को भाजपा नेता नंद किशोर यादव ने कहीं. जेपी की संपूर्ण क्रांति और लोहिया के गैर कांग्रेसवाद से पथ भ्रष्ट होने के बाद हताश नीतीश कुमार अब सिनेमा के डायलॉग ही बोल सकते हैं. इससे पहले उन्होंने शाहरुख खान के डायलॉग ‘ मैं हूं ना..’ का इस्तेमाल किया था. उन्हें पता होना चाहिए कि असली जीवन की समस्याएं फिल्मी डायलॉग से हल नहीं होती. उनके दोनों डायलॉग की कलाई खुल चुकी है. न तो पार्टी में ऑल इज वेल है,न राज्य में कुछ ठीक-ठाक. जदयू सरकार की नाकामी के कारण सूबे में इतनी बड़ी घटना हो गयी, फिर भी न्यायिक जांच कराने से बचने और मामले को गलत मोड़ देने की कोशिश हो रही है. जंगल राज के दौर में कई रिपोर्ट को कूड़ादान में डालने वाले लालू प्रसाद मांग का विरोध कर रहे हैं.