कैप्टन किशोर कुणाल की मौत की सीबीआइ से जांच कराने की मांग
पटना. पटियाला के 42 आर्म्ड रेजीमेंट नाभा में कैप्टन के पद पर तैनात किशोर कुणाल की मौत की जांच सीबीआइ से कराने की मांग उनके पिता रामदयाल सिंह (भोजपुर कॉलोनी, अशोक नगर रोड नंबर आठ, कंकड़बाग) ने की है. इस संबंध में उन्होंने पटियाला एसएसपी को को पत्र भी लिखा है. श्री सिंह ने बताया […]
पटना. पटियाला के 42 आर्म्ड रेजीमेंट नाभा में कैप्टन के पद पर तैनात किशोर कुणाल की मौत की जांच सीबीआइ से कराने की मांग उनके पिता रामदयाल सिंह (भोजपुर कॉलोनी, अशोक नगर रोड नंबर आठ, कंकड़बाग) ने की है. इस संबंध में उन्होंने पटियाला एसएसपी को को पत्र भी लिखा है. श्री सिंह ने बताया है कि उनके पुत्र की कार दुर्घटना में मौत होने की जानकारी मिली थी, जबकि यह घटना यह सोची-समझी साजिश व हत्या का जान पड़ रहा है. उन्होंने कुछ सवाल भी उठाये और कहा कि यह कार दुर्घटना का मामला नहीं है. जिस जगह कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है, उससे ठीक 30 मीटर पीछे जीक-जैक मोड़ है व पांच मीटर आगे तीखा मोड़ है. जिसके कारण कार को 35 से 40 किलोमीटर की गति से ज्यादा चलाना संभव नहीं है. उस जगह पर 20 से 25 किलोमीटर की गति से चलाया जा सकता है. इतनी कम गति में गाड़ी होने के कारण यह घटना नहीं हो सकती थी.