नरम रुख से बढ़ा नक्सलियों का मनोबल: मंगल पांडेय,सं
संवाददाता,पटना सरकार नक्सलियों के प्रति नरम रुख अपना रही है. यही वजह है कि नक्सलियों का मनोबल बढ़ रहा है. सरकार पर नक्सलियों को बढ़ावा देने का उक्त आरोप गुरुवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने लगाया है. उन्होंने कहा है कि सीएम का यह कहना कि नक्सलियों द्वारा लेवी की वसूली गलत […]
संवाददाता,पटना सरकार नक्सलियों के प्रति नरम रुख अपना रही है. यही वजह है कि नक्सलियों का मनोबल बढ़ रहा है. सरकार पर नक्सलियों को बढ़ावा देने का उक्त आरोप गुरुवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने लगाया है. उन्होंने कहा है कि सीएम का यह कहना कि नक्सलियों द्वारा लेवी की वसूली गलत नहीं है. बयान नक्सलियों का हौसला बढ़ाने वाला है. एक तरफ केंद्र सरकार जहां नक्सल उन्मूलन अभियान के लिए करोड़ों रुपये राज्य सरकार को आवंटित कर रही है, वहीं मुख्यमंत्री खुले मंच से नक्सलियों की हिंसक कार्रवाई का समर्थन कर रहे हैं. नक्सलियों के समर्पण के लिए राज्य सरकार की योजना है, लेकिन सीएम लेवी वसूली को ही उचित ठहरा रहे हैं.