धमदाहा को पुलिस जिला का मिले दर्जा : कांग्रेस,सं
पटना. कांग्रेस प्रवक्ता वी.के.ठाकुर ने सीएम जीतन राम मांझी को पत्र लिख पूर्णिया जिला के धमदाहा अनुमंडल को पुलिस जिला का दर्जा देने की मांग की है. पत्र में धमदाहा को नगर पंचायत, हरदौरा रानीपत्रा को ब्लॉक, कटिहार जिला के कोढ़ा को अनुमंडल व रतौरा को ब्लॉक बनाने की मांग की गयी है. सीएम को […]
पटना. कांग्रेस प्रवक्ता वी.के.ठाकुर ने सीएम जीतन राम मांझी को पत्र लिख पूर्णिया जिला के धमदाहा अनुमंडल को पुलिस जिला का दर्जा देने की मांग की है. पत्र में धमदाहा को नगर पंचायत, हरदौरा रानीपत्रा को ब्लॉक, कटिहार जिला के कोढ़ा को अनुमंडल व रतौरा को ब्लॉक बनाने की मांग की गयी है. सीएम को लिखे पत्र में तथ्यों का हवाला देते हुए लोगों की समस्याओं की चर्चा है. उन्होंने चेतावनी दी कि मांग पूरा नहीं होने पर आंदोलन होगा.