साइना और सिंधु क्वार्टर फाइनल में
लखनऊ. सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन ग्रां प्री में गुरुवार को भारत की स्टार शटलर साइना नेहवाल और पीवी सिंधु का विजय अभियान जारी रहा. गैर वरीय भारतीय खिलाड़ी तन्वी लाड दूसरी वरीयता वाली कैरोलीना मरीन के खिलाफ जानदार खेल दिखाकर दिन का आकर्षण रही. सांसें थाम देने वाले प्री-क्वार्टरफाइनल मुकाबले में तन्वी ने स्पेन की […]
लखनऊ. सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन ग्रां प्री में गुरुवार को भारत की स्टार शटलर साइना नेहवाल और पीवी सिंधु का विजय अभियान जारी रहा. गैर वरीय भारतीय खिलाड़ी तन्वी लाड दूसरी वरीयता वाली कैरोलीना मरीन के खिलाफ जानदार खेल दिखाकर दिन का आकर्षण रही. सांसें थाम देने वाले प्री-क्वार्टरफाइनल मुकाबले में तन्वी ने स्पेन की कैरोलीना के खिलाफ उलटफेर कर ही दिया था मगर आखिरी गेम में विश्व चैंपियन खिलाड़ी ने अपना सारा कौशल उडे़लते हुए मैच जीत लिया. उन्होंने यह मैच 21-23, 21-19, 21-6 से जीता.19-21 के नजदीकी अंतर से हार गयीं। तीसरे गेम में कैरोलीना ने तन्वी की थकान का फायदा उठाया और उसे 21-6 से जीता. महिला एकल वर्ग के अन्य मुकाबलों में पहली वरीयता प्राप्त और साइना ने हमवतन खिलाड़ी रितुपर्णा दास को जबकि सिंधु ने सिंगापुर की जियायुन चेन को हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनायी.