आश्वासन के बाद अंचल अमीनों ने किया धरना समाप्त
पटना. संविदा अमीन और अंचल अमीन ने सरकार के उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने के आश्वासन के बाद 39वें दिन धरना समाप्त कर दिया. गुरुवार को विधायक ज्योति देवी ने उन्हें जूस पिला कर धरना समाप्त करवाया. उन्होंने जिला उप संवर्ग में कार्यरत अंचल अमीन और भू अर्जन अमीन को समुचित अवसर प्रदान करते […]
पटना. संविदा अमीन और अंचल अमीन ने सरकार के उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने के आश्वासन के बाद 39वें दिन धरना समाप्त कर दिया. गुरुवार को विधायक ज्योति देवी ने उन्हें जूस पिला कर धरना समाप्त करवाया. उन्होंने जिला उप संवर्ग में कार्यरत अंचल अमीन और भू अर्जन अमीन को समुचित अवसर प्रदान करते हुए निर्णय लिये जाने की घोषणा की. अध्यक्ष रविशंकर सिन्हा और महासचिव मो आदिल हुसैन ने बताया कि सभी संविदा अमीनों को अपने-अपने अंचलों में योगदान करने के लिए कहा गया तथा शीघ्र ही सभी संविदा अमीन को नियोजन नीति का अवलोकन कर सम्यक रूप से रोजगार का अवसर प्रदान करने का भरोसा दिलाया गया है.