बिहार बोर्ड की टली बैठक,सं

— इंटरकर्मियों के विरोध के कारण हुई स्थगित- आज काला बिल्ला लगा करेंगे काम संवाददाता,पटना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में गुरुवार को बोर्ड की बैठक इंटरकर्मियों के विरोध के कारण स्थगित हो गयी. कर्मचारियों ने कहा कि शुक्रवार को कर्मचारी काला बिल्ला लगा कर काम करेंगे. अगर उनकी मांग नहीं मानी गयी,तो वे बेमियादी हड़ताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 12:05 AM

— इंटरकर्मियों के विरोध के कारण हुई स्थगित- आज काला बिल्ला लगा करेंगे काम संवाददाता,पटना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में गुरुवार को बोर्ड की बैठक इंटरकर्मियों के विरोध के कारण स्थगित हो गयी. कर्मचारियों ने कहा कि शुक्रवार को कर्मचारी काला बिल्ला लगा कर काम करेंगे. अगर उनकी मांग नहीं मानी गयी,तो वे बेमियादी हड़ताल पर भी जा सकते हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के उच्च माध्यमिक प्रभाग में जब कर्मचारियों का समायोजन हुआ तो कई ऐसे कर्मचारी थे जिनका समायोजन नीचे के पद पर हुआ. कर्मचारियों का कहना है कि उनसे ऊपर के पद का काम लिया जाता था और जब समायोजन का समय आया, तो उनका डिमोशन कर दिया गया. ऐसे सभी कर्मचारियों का प्रोमोशन होना चाहिए. उच्च माध्यमिक कर्मचारी संघ के महासचिव संजय कुमार मिश्र ने कहा कि विरोध में शुक्रवार को कर्मचारी काला बिल्ला लगा कर काम करेंगे. 27 को कलम बंद हड़ताल होगी. 29 जनवरी को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे. 3 फरवरी को बोर्ड का घेराव करेंगे तथा 5 फरवरी को पुन: आम सभा की बैठक होगी. मांग नहीं मानी गयी, तो अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा करेंगे.

Next Article

Exit mobile version