इस संबंध में अंचल अधिकारी के पास अतिक्रमण वाद में भी केस दायर था, जिसमें 23 लोगों को नोटिस करके आवास खाली करने के लिए कहा गया था. आवास नहीं खाली करने पर बलपूर्वक हटाने का फरमान भी सभी को सुना दिया गया था. पुलिस और प्रशासन की टीम जैसे ही अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची, अतिक्रमणकारियों ने विरोध करना शुरू कर दिया. उनको नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा. वे कह रहे थे कि प्रशासन उन पर मनमानी कर रहा है.
उन्हें कहीं पर वैकल्पिक व्यवस्था करने के बाद यह कार्रवाई करनी चाहिए थी. इस कड़ाके की ठंड में हम कहां जायेंगे. बुजुर्ग महिलाएं और बच्चे जहां रो रहे थे, वहीं पुरुष और महिलाएं प्रशासन के विरोध में नारे लगा रहे थे. कई लोग तो पुलिस से उलझ भी पड़े, जिन्हें वहां से जबरन हटा दिया गया. सदर एसडीओ अमित कुमार ने बताया कि इस संबंध में सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद वहां से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गयी है. प्रशासनिक अभियान शुक्रवार को भी जारी रहेगा.