दोस्त-दुश्मन को पहचानें : उपेंद्र

पटना: रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि चुनाव में दोस्त व दुश्मन की पहचान में धोखा नहीं खाना है. अतिपिछड़ों को अपने अधिकार के लिए एकजुट होना होगा. पार्टी के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ द्वारा कपरूरी जयंती पर आयोजित सम्मेलन में उन्होंने कहा कि रालोसपा के निर्माण में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 6:17 AM
पटना: रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि चुनाव में दोस्त व दुश्मन की पहचान में धोखा नहीं खाना है. अतिपिछड़ों को अपने अधिकार के लिए एकजुट होना होगा. पार्टी के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ द्वारा कपरूरी जयंती पर आयोजित सम्मेलन में उन्होंने कहा कि रालोसपा के निर्माण में जिनकी जितनी भागीदारी रही, उसकी उतनी हिस्सेदारी रहेगी.
जदयू बना बवाल पार्टी : उन्होंने कहा कि कपरूरी जी का नाम लेकर सत्ता में आनेवालों ने उनके विचारों के अनुसार काम नहीं किया. कपरूरी ने घर-घर तक शिक्षा पहुंचाने के लिए मैट्रिक तक फ्री एजुकेशन देने की व्यवस्था की. सत्ता में आने पर उच्च शिक्षा तक यह व्यवस्था की. वर्तमान सरकार में दस साल से शिक्षा व्यवस्था चौपट है. सीएम रहते उन्होंने शराब व नशाखोरी पर रोक लगाने का काम किया. इसके विपरीत वर्तमान सरकार में घर-घर तक शराब पहुंचाने का काम हो रहा है.

अभी भ्रष्टाचार पूरी तरह से हावी है. मांझी प्रकरण में जदयू बवाल पार्टी बन कर रह गयी है. मांझी को जदयू बरदाश्त नहीं कर रहा है. प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार ने कहा कि कपरूरी ठाकुर के विचारों को मंजिल तक पहुंचाने का काम रालोसपा करेगी. उन्होंने राजद-जदयू विलय पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह विलय परिवार का है, जनता का नहीं. सम्मेलन मेंसांसद राम कुमार शर्मा, विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह, राष्ट्रीय महासचिव डॉ जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता, आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version