पीएमसीएच में भरती महिला गंभीर, युवक और बच्ची की हालत सही
संवाददाता, पटनातीन घायलों का इलाज पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है. इनमें एक 50 वर्षीय महिला लालमुनि देवी की हालत गंभीर है, जबकि 18 वर्षीय एक युवक शत्रुघ्न साव और 16 साल की बच्ची पूनम कुमारी की हालत अपेक्षाकृत बेहतर बतायी जा रही है. पीएमसीएच के उपाधीक्षक सुधांशु सिंह ने बताया कि तीनों […]
संवाददाता, पटनातीन घायलों का इलाज पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है. इनमें एक 50 वर्षीय महिला लालमुनि देवी की हालत गंभीर है, जबकि 18 वर्षीय एक युवक शत्रुघ्न साव और 16 साल की बच्ची पूनम कुमारी की हालत अपेक्षाकृत बेहतर बतायी जा रही है. पीएमसीएच के उपाधीक्षक सुधांशु सिंह ने बताया कि तीनों में लालमुनि देवी की हालत अधिक गंभीर थी. शॉक में होने के साथ ही उनका पल्स गड़बड़ था. भरती होने के बाद उनको ब्लड चढ़ाया गया. बीपी भी अब सामान्य है, लेकिन स्थिति पर नजर रखी जा रही है. बाकी दोनों युवक-युवती की हालत सामान्य है.