लाउडस्पीकर से खाद्यान्न उठाव को दी गयी जानकारी
तरैया (सारण). प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में शुक्रवार को लाउडस्पीकर से खाद्यान्न उठाव की जानकारी दी गयी. मढ़ौरा एसडीओ के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र में यह जानकारी दी जा रही थी कि दिसंबर के खाद्यान्न का उठाव सभी पीडीएस दुकानदारों द्वारा कर लिया गया है. उपभोक्ता अपने संबंधित डीलर से खाद्यान्न ले लें. किसी […]
तरैया (सारण). प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में शुक्रवार को लाउडस्पीकर से खाद्यान्न उठाव की जानकारी दी गयी. मढ़ौरा एसडीओ के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र में यह जानकारी दी जा रही थी कि दिसंबर के खाद्यान्न का उठाव सभी पीडीएस दुकानदारों द्वारा कर लिया गया है. उपभोक्ता अपने संबंधित डीलर से खाद्यान्न ले लें. किसी डीलर द्वारा किसी उपभोक्ता को अगर बरगलाया जाता है या कोई अन्य शिकायत है, तो उसे तरैया एमओ सह सीओ को अवश्य जानकारी दें. लाउडस्पीकर से उपभोक्ताओं को जानकारी प्राप्त होने पर वे उत्साहित थे.