निफ्ट पटना का भुवनेश्वर में जलवा

‘डिजाइन सूत्रा’ में दिखाया दमदेश भर के निफ्ट सेंटर के स्टूडेंट्स ने किया था पार्टिसिपेटलाइफ रिपोर्टर @ पटनानिफ्ट पटना सेंटर के स्टूडेंट्स ने अपनी प्रतिभा का परिचय एक बार फिर बखूबी दिया है. इन स्टूडेंट्स ने भुवनेश्वर में आयोजित ‘डिजाइन सूत्रा’ प्रतियोगिता के तीन सेगमेंट में अपनी जीत दर्ज की है. ज्ञात हो कि इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 9:02 PM

‘डिजाइन सूत्रा’ में दिखाया दमदेश भर के निफ्ट सेंटर के स्टूडेंट्स ने किया था पार्टिसिपेटलाइफ रिपोर्टर @ पटनानिफ्ट पटना सेंटर के स्टूडेंट्स ने अपनी प्रतिभा का परिचय एक बार फिर बखूबी दिया है. इन स्टूडेंट्स ने भुवनेश्वर में आयोजित ‘डिजाइन सूत्रा’ प्रतियोगिता के तीन सेगमेंट में अपनी जीत दर्ज की है. ज्ञात हो कि इस कंपीटिशन में देश के सभी निफ्ट सेंटर ने पार्टिसिपेट किया था. जिसके फर्स्ट राउंड से लेकर फाइनल राउंड तक इन स्टूडेंट्स ने अपनी कामयाबी की रफ्तार को कायम रखा था. इस बारे में जानकारी देते हुए निफ्ट पटना के डायरेक्टर प्रोफेसर संजय श्रीवास्तव ने बताया कि इस इवेंट मेें सबसे ज्यादा अहम ‘फैशन ऑन द रैम्प’ अवार्ड को जितना रहा. उन्होंने कहा कि इस इवेंट के लिए स्टूडेंट्स ने खास मेहनत किया था. जिसमें तीन अलग-अलग इवेंट्स ‘डिजाइन शो’ में फैशन डिजाइनिंग मीड सेमेस्टर की स्टूडेंट्स सुकन्या कुमारी ने डिजाइन शो में पहला स्थान हासिल किया. वहीं ‘कंटेंपररी कैजुअल’ में कुणाल देबनाथ ने तीसरा स्थान हासिल किया. फैशन डिजाइनिंग के स्टूडेंट्स स्वाति ओझा और प्रियम ने ‘टेक्सटाइल फॉर होम फर्निशिंग’ में सफलता हासिल किया.स्टूडेंट्स की सफलता टीम वर्क को दिखा रही है. इसमंे फैशन कोआर्डिनेटर सत्येंद्र कुमार मिश्रा का अहम योगदान है. निफ्ट पटना सेंटर स्टूडेंट्स के लिए सफलता की शुभकामना देता है. स्टूडेंट्स आगे भी ऐसा प्रदर्शन करते रहेंगे. निफ्ट पटना सेंटर उनको हर संभव सहायता देगा.प्रोफेसर संजय श्रीवास्तव, डायरेक्टर, निफ्ट पटना

Next Article

Exit mobile version