एलुमनी एसोसिएशन ने बांटे कंबल

एनआइटी पटना के वालंटियर ने दिया सहयोग50 लोगों को दिये गये कंबललाइफ रिपोर्टर @ पटनाफुटपाथ पर ठंडी रात गुजारने वालों के लिए एनआइटी पटना की तरफ से कंबल बांटे गये. इस बारे में जानकारी देते हुए इसकी प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉक्टर कामिनी सिन्हा ने बताया कि एनआइटी पटना के डायरेक्टर प्रोफेसर अशोक डे के सुपरविजन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 9:02 PM

एनआइटी पटना के वालंटियर ने दिया सहयोग50 लोगों को दिये गये कंबललाइफ रिपोर्टर @ पटनाफुटपाथ पर ठंडी रात गुजारने वालों के लिए एनआइटी पटना की तरफ से कंबल बांटे गये. इस बारे में जानकारी देते हुए इसकी प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉक्टर कामिनी सिन्हा ने बताया कि एनआइटी पटना के डायरेक्टर प्रोफेसर अशोक डे के सुपरविजन में करीब 50 लोगों को कंबल बांटे गये. इस डोनेशन को ‘बिहार कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग-एनआइटी पटना एलुमनी एसोसिएशन’ की तरफ से आयोजित किया गया. इसके सचिव जीके चौधरी और प्रेसिडेंट आइएन सिन्हा हैं. उन्होंने बताया कि इस दौरान पटना के विभिन्न इलाकों जैसे कंकड़बाग, एयरपोर्ट रोड, गांधी मैदान, इंकम टैक्स रोटरी और यारपुर में कंबल प्रदान किये गये. डॉक्टर कामिनी सिन्हा ने बताया कि एनएसएस, एनआइटी पटना की तरफ से कई सोशल काम जैसे स्लम एरिया के बच्चों के लिए शिक्षा, अवेयरनेस रैली और रक्तदान जैसे काम आयोजित होते रहे हैं. कंबल बांटने में सीनियर मेंबर्स राधामोहन, वरुण, राहुल के अलावा जूनियर मेंबर्स तारकेश्वर, भवानी, विवेक, सत्येंद्र और मनीष ने भी सहयोग किया.

Next Article

Exit mobile version