सिविल कोर्ट व हाइकोर्ट की बढ़ायी गयी सुरक्षा
पटना. आरा कोर्ट में हुए विस्फोट को लेकर पटना में सिविल कोर्ट व हाइकोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. इस संबंध में एसएसपी का निर्देश मिलते ही सिविल कोर्ट व हाइकोर्ट के गेट पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है और हर आने-जाने वालों से कड़ी पूछताछ के बाद अंदर जाने […]
पटना. आरा कोर्ट में हुए विस्फोट को लेकर पटना में सिविल कोर्ट व हाइकोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. इस संबंध में एसएसपी का निर्देश मिलते ही सिविल कोर्ट व हाइकोर्ट के गेट पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है और हर आने-जाने वालों से कड़ी पूछताछ के बाद अंदर जाने की इजाजत दी जा रही है. सिविल कोर्ट गेट पर सीसीटीवी कैमरा नहीं है. सिटी एसपी (मध्य) शिवदीप वामन लांडे से इस संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वैसे तमाम स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा रहना चाहिए, जहां काफी लोगों का आवागमन होता है. इससे हर आने-जाने वालों पर आसानी से नजर रखी जा सकती है.