बाहरी बच्चों ने स्कूल बस पर पत्थर फेंका, एक छात्र जख्मी

संत कैरेंस स्कूल के पास की घटनासंवाददाता, पटना/दानापुरखगौल थाना क्षेत्र स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के 11वीं का छात्र सुदीप कुमार छुट्टी के बाद बस से पटना स्थित अपना घर आ रहा था. इसी दौरान संत कैरेंस स्कूल के पास बाहरी बच्चों ने स्कूल बस पर पत्थर फेंक दिया. इससे बस का शीशा टूट गया और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 10:02 PM

संत कैरेंस स्कूल के पास की घटनासंवाददाता, पटना/दानापुरखगौल थाना क्षेत्र स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के 11वीं का छात्र सुदीप कुमार छुट्टी के बाद बस से पटना स्थित अपना घर आ रहा था. इसी दौरान संत कैरेंस स्कूल के पास बाहरी बच्चों ने स्कूल बस पर पत्थर फेंक दिया. इससे बस का शीशा टूट गया और सुदीप की आंख में चोट लग गयी. जख्मी सुदीप को सगुना मोड़ स्थित केशव अस्पताल में भरती कराया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार किया गया. इसके बाद उसे पटना के निजी अस्पताल में भरती कराया गया है. छात्रों का आरोप है कि अक्सर इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं. वहीं, डीएवी के प्राचार्य डीके घोष ने बताया कि स्कूल की छुट्टी के बाद छात्र स्कूली बस से घर लौट रहे थे, इसी क्रम में संत कैरेंस स्कूल के पास शरारती तत्वों ने पत्थर फेंका. उन्होंने बताया कि स्कूल में छात्रों के बीच भी आपसी विवाद को लेकर झगड़े होते रहते हैं. संभव है कि इसकी वजह से भी पत्थर फेंके जाने की घटना हुई हो. उन्होंने कहा कि कभी-कभी तो मामला पुलिस तक भी पहुंच जाता है. वैसे ऐसी घटनाओं से बच्चों को बचना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version