सैन्य क्रांति के द्वारा देश की आजादी चाहते थे

लाइफ रिपोर्टर@पटनापटना कॉलेज के सेमिनार हॉल में शुक्रवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती समारोह मनायी गयी. इस अवसर पर ‘ स्वाधीनता आंदोलन में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भूमिका’ पर इतिहास विभाग के एचओडी प्रो सुरेंद्र कुमार ने व्याख्यान दिया. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान नेताजी की भूमिका की साम्यवादी एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 10:02 PM

लाइफ रिपोर्टर@पटनापटना कॉलेज के सेमिनार हॉल में शुक्रवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती समारोह मनायी गयी. इस अवसर पर ‘ स्वाधीनता आंदोलन में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भूमिका’ पर इतिहास विभाग के एचओडी प्रो सुरेंद्र कुमार ने व्याख्यान दिया. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान नेताजी की भूमिका की साम्यवादी एवं गांधीवादी चिंतकों द्वारा की गयी आलोचना को अनुचित ठहराया. उन्होंने ब्रिटिश शासन को खत्म करने के लिए जापान से सहयोग प्राप्त करने की उनकी नीति को उचित ठहराते हुए कहा कि नेता जी सैन्य क्रांति के द्वारा देश की आजादी चाहते थे और वे राष्ट्रीय आंदोलन की उस धारा के चरमोत्कर्ष पर थे, जिसकी शुरूआत खुदीराम बोस के समय से क्रांतिकारी विचारों एवं कार्यकलापों के रूप में हुई थी. प्रो अवध किशोर प्रसाद ने उनकी मृत्यु से जुड़े रहस्यों की चर्चा की. अपने अध्यक्षीय भाषण में कॉलेज के प्राचार्य प्रो नवल किशोर चौधरी ने इस बात पर जोर दिया कि इतिहासकारों ने स्वाधीनता आंदोलन में सुभाष बाबू की भूमिका को नजरअंदाज किया हैं वे आधुनिक पीढ़ी के सबसे बड़े प्रेरणा स्रोत हैं. समारोह में बड़ी संख्या में छात्र, शिक्षक तथा कर्मचारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version