पटना. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत राज्य में आठ करोड़ 71 लाख लोगों को अनाज मुहैया कराने का लक्ष्य है. अब तक 8.21 करोड़ लोगों को चिह्नित किया जा चुका है. ये बातें खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने होटल पाटलिपुत्र में प्रखंड विकास पदाधिकारियों के ट्रेनिंग कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहीं. बीडीओ अब मार्केटिंग व सप्लाइ अधिकारी की भी जिम्मेवारी संभालेंगे. इसीलिए उन्हें ट्रेनिंग दी गयी. मंत्री ने कहा कि किसानों का धान बिचौलिये नहीं खरीदें, यह ध्यान देने की जरूरत है. अभी तक लक्ष्य के 92 फीसदी धान की खरीद कर ली गयी है. एसएफसी ने 11 लाख मीटरिक टन धान रखने की क्षमता का गोदाम बना लिया है. अधिकारियों को अच्छा काम करने की नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि गलत करते हुए पकड़े गये, तो बचानेवाला नहीं होगा. विभागीय सचिव हुकुम सिंह मीणा ने कहा कि अच्छा काम करनेवालों को कैश पुरस्कार और सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा. मौके पर एसएफसी के प्रबंध निदेशक अरविंद कुमार सिंह, एफसीआइ के जीएम अमरेश कुमार मौजूद थे.
BREAKING NEWS
खाद्य सुरक्षा कानून के तहत 8.71 करोड़ लोगों को अनाज देना लक्ष्य-सं
पटना. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत राज्य में आठ करोड़ 71 लाख लोगों को अनाज मुहैया कराने का लक्ष्य है. अब तक 8.21 करोड़ लोगों को चिह्नित किया जा चुका है. ये बातें खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने होटल पाटलिपुत्र में प्रखंड विकास पदाधिकारियों के ट्रेनिंग कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement