— नंद किशोर के आवास पर मिशन 185 प्लस पर चर्चासंवाददाता,पटना भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार की देर रात भाजपा के 60 नेताओं के साथ मिशन 185 प्लस पर घंटों विमर्श किया. भाजपा नेता नंदकिशोर यादव के आवास पर पार्टी के नेता व प्रदेश पदाधिकारियों के साथ अमित शाह की बैठक चली. एसके मेमोरियल हॉल में अधिक भीड़ के कारण मंडल अध्यक्षों की बैठक में विधान सभा चुनाव पर अमित शाह खुल कर बात नहीं कर पाये थे. देर रात तक चली बैठक में उनकी मिशन 185 प्लस पर गंभीर चर्चा हुई. बैठक में कई सदस्यों ने टिकट वितरण में दूसरे दलों से आये लोगों को तरजीह मिलने पर कई सवाल उठाये. अमित शाह ने पदाधिकारियों से कहा कि पार्टी इस पर नजर रख रही है. टिकट वितरण में पार्टी के जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं की उपेक्षा नहीं होगी. बैठक में उन्होंने पार्टी के सदस्यता अभियान पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में बिहार भाजपा सदस्यता अभियान का लक्ष्य हासिल करने में नहीं पिछड़े. उन्होंने सदस्यता अभियान का लक्ष्य हासिल करने के लिए पार्टी पदाधिकारियों को मंडलों का प्रभारी बनाने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि आपसी भेद-भाव भुला कर काम करेंगे,तो बिहार में कमल खिलना तय है. बैठक में सुशील मोदी,नंद किशोर यादव,मंगल पांडेय,उषा विद्यार्थी,मिथिलेश तिवारी, प्रेम रंजन पटेल, डॉ योगेंद्र पासवान, अवधेश नारायण सिंह, संजय मयूख, संजीव चौरसिया, सुरेश रूंगटा, सुधीर शर्मा, गोपाल नारायण सिंह, डॉ सीपी ठाकुर, रेणु देवी और प्रो. सूरज नंदन कुशवाहा समेत कई लोग मौजूद थे.
टिकट वितरण में जमीनी नेताओं की नहीं होगी उपेक्षा : अमित शाह
— नंद किशोर के आवास पर मिशन 185 प्लस पर चर्चासंवाददाता,पटना भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार की देर रात भाजपा के 60 नेताओं के साथ मिशन 185 प्लस पर घंटों विमर्श किया. भाजपा नेता नंदकिशोर यादव के आवास पर पार्टी के नेता व प्रदेश पदाधिकारियों के साथ अमित शाह की बैठक चली. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement