आइजीआइएमएस में कैथ लैब शुरू-सं
पटना. आइजीआइएमएस में शुक्रवार को कैथ लैब शुरू हो गयी. बोरिंग रोड की भारती देवी सहित तीन अन्य मरीजों की एंजियोग्राफी हुई. कार्डियक के एचओडी डॉ बीपी सिंह, डॉ निशांत त्रिपाठी, डॉ विष्णुकांत प्रसाद व डॉ नीरव कुमार की टीम ने एंजियोग्राफी की. संस्थान के एमएस डॉ एसके शाही ने कहा कि कैथ लैब शुरू […]
पटना. आइजीआइएमएस में शुक्रवार को कैथ लैब शुरू हो गयी. बोरिंग रोड की भारती देवी सहित तीन अन्य मरीजों की एंजियोग्राफी हुई. कार्डियक के एचओडी डॉ बीपी सिंह, डॉ निशांत त्रिपाठी, डॉ विष्णुकांत प्रसाद व डॉ नीरव कुमार की टीम ने एंजियोग्राफी की. संस्थान के एमएस डॉ एसके शाही ने कहा कि कैथ लैब शुरू होने के बाद यहां के चिकित्सक ईमानदारी से अपना काम करेंगे इसको लेकर हम पूर्ण रुप से संतुष्ट हैं. आज पहला केस हुआ है और गरीबों को परिसर में आने के बाद परेशानी नहीं होगी, इसका इंतजाम अगले दो माह में पूरा कर लिया जायेगा. शुल्कएंजियोग्राफी आइजीआइसी5500आइजीआइएमएस5000बाहर15 से 20 हजार एंजियोप्लास्टीआइजीआइसी80 हजारआइजीआइएमएस65 हजारबाहरएक से डेढ़ लाख तक