फल बाजार की बढ़ी रौनक,सं
संवाददाता,पटना सरस्वती पूजा शनिवार को है. इसे लेकर बाजारों में रौनक बढ़ गयी है. थोक विक्रेताओं के अनुसार फल का कारोबार लगभग 1.5 करोड़ रुपये का होगा. शुक्रवार को खुदरा बाजार में बैर 80 रुपये प्रति किलो, मक्को 150 रुपये प्रति किलो, शकरकंद 40 रुपये, मिश्रीकंद 40 रुपये, अमरूद 80 रुपये, माल्टा 40 रुपये प्रति […]
संवाददाता,पटना सरस्वती पूजा शनिवार को है. इसे लेकर बाजारों में रौनक बढ़ गयी है. थोक विक्रेताओं के अनुसार फल का कारोबार लगभग 1.5 करोड़ रुपये का होगा. शुक्रवार को खुदरा बाजार में बैर 80 रुपये प्रति किलो, मक्को 150 रुपये प्रति किलो, शकरकंद 40 रुपये, मिश्रीकंद 40 रुपये, अमरूद 80 रुपये, माल्टा 40 रुपये प्रति किलो, सेब 90-100 रुपये प्रति किलो, चीनिया केला 20-30 रुपये प्रति दर्जन, नासिक अंगूर 100 से 110 रुपये प्रति किलो बिका. सेब थोक बाजार में 60-70 रुपये प्रति किलो,नासिक अंगूर 70-80 रुपये प्रति किलो है.