ऊर्जा संरक्षण को कुशल प्रौद्योगिकी अपनाना होगा : प्रदीप कुमार

पटना. सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विकास संस्थान एवं बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में राजाबाजार स्थित होटल कॉरपोरेट इन में एनर्जी एफिशियेंट टेक्नोलॉजी पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एमएसएमइ के निदेशक प्रदीप कुमार ने कहा कि बिजली के लिकेज को बचाने से उत्पादन लागत घटेगी. भारत सरकार इइटी प्रोजेक्ट के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 11:03 PM

पटना. सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विकास संस्थान एवं बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में राजाबाजार स्थित होटल कॉरपोरेट इन में एनर्जी एफिशियेंट टेक्नोलॉजी पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एमएसएमइ के निदेशक प्रदीप कुमार ने कहा कि बिजली के लिकेज को बचाने से उत्पादन लागत घटेगी. भारत सरकार इइटी प्रोजेक्ट के लिए लागत का 25 प्रतिशत औसत आर्थिक सहायता भी देती है. यह अधिकतम पांच लाख रुपये होती है. ऊर्जा संरक्षण के लिए कुशल प्रौद्योगिकी को अपनाना होगा. इससे काफी लाभ होगा. ऊर्जा उपभोग में कमी लाना होगा : एमएसएमइ के सहायक निदेशक संजीव आजाद ने कहा कि उद्यम क्षेत्र में संपूर्ण पैकेज विकसित करना होगा. ऊर्जा उपभोग में कमी लाना होगा. ऊर्जा लागतों में भी कमी लाना होगी. इससे उत्पादन लागत घटेगी और लाभ में वृद्धि होगी. बीआइए के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने कहा कि ऊर्जा का बचत जरूरी है. इसे अपनी आदतों में शामिल करना होगा. तभी लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे. कार्यक्रम को भारतीय रिजर्व बैंक के महाप्रबंधक स्वरूप सिंह, पीसीआरए के संयुक्त निदेशक शील प्रियम, आइआइटी के सोमनाथ सारंगी, एमएसएमइ के उप निदेशक आरके चौधरी, सहायक निदेशक संजीव वर्मा ने भी संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version