वसंत की आहट,ठंड से मिली राहत,सं
संवाददाता,पटना उल्लास है उमंग है, मन में तरंग है, जीवन है पुलिकत, यह ऋतुराज वसंत है. मंद है पवन,न ही शीत-न ही गरम है, अंबर है स्वच्छ और चहचहाते विहंग हैं. खिल उठे किसान,देख जौ की बालियां, सरसों-फूल-पत्तों से, सजे धरती और डालियां,पुष्पित कुसुम,नव पल्लव,नयी सुगंध है, जीवन है पुलिकत, ये ऋतु राज वसंत है. […]
संवाददाता,पटना उल्लास है उमंग है, मन में तरंग है, जीवन है पुलिकत, यह ऋतुराज वसंत है. मंद है पवन,न ही शीत-न ही गरम है, अंबर है स्वच्छ और चहचहाते विहंग हैं. खिल उठे किसान,देख जौ की बालियां, सरसों-फूल-पत्तों से, सजे धरती और डालियां,पुष्पित कुसुम,नव पल्लव,नयी सुगंध है, जीवन है पुलिकत, ये ऋतु राज वसंत है. वसंत के आगमन से कवि हृदय से निकली पंक्तियां वसंत पंचमी के ठीक दो दिन पहले राजधानी में साकार हो चुकी हैं. दो दिनों से सुबह से ही खिली-खिली धूप निकल रही है. इस कारण जनजीवन सहज हो गया है. मौसम विज्ञान केंद्र की माने तो सुबह में कोहरा रहेगा, लेकिन आठ बजे तक छट जायेगा. धूप निकलेगी और लोगों को राहत मिलती रहेगी. तापमान भी अधिकतम 26 और न्यूनतम 11 डिग्री के आसपास रहेगा. तापमान अधिकतमन्यूनतम पटना 25.711.0गया26.78.4भागलपुर17.611.4पूर्णिया 27.07.8(तापमान डिग्री सेल्सियस में)