लापरवाही के कारण हो रहीं ऐसी घटनाएं : सीएम
पटना : मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आरा कोर्ट में ब्लास्ट को प्रशासनिक चूक बताया है. उन्होंने कहा कि प्रशासन को सतर्कता बरतनी चाहिए थी. लापरवाही के कारण ऐसी घटना हुई है. ऐसी घटनाओं से बिहार में अराजक स्थिति हो रही है. इसको लेकर उन्होंने मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, डीजीपी पीके ठाकुर और गृह […]
पटना : मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आरा कोर्ट में ब्लास्ट को प्रशासनिक चूक बताया है. उन्होंने कहा कि प्रशासन को सतर्कता बरतनी चाहिए थी. लापरवाही के कारण ऐसी घटना हुई है.
ऐसी घटनाओं से बिहार में अराजक स्थिति हो रही है. इसको लेकर उन्होंने मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, डीजीपी पीके ठाकुर और गृह सचिव सुधीर कुमार से बात की है और उन्हें अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. सीएम ने कहा कि यह प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है. ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए. एक के बाद एक ऐसी घटना होगी, तो सरकार का शासन खत्म हो जायेगा.
जोनल आइजी समेत कुछ अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है. पूरी घटना पर मुख्यमंत्री नजर बनाये हुए हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी घटना सिर्फ आरा में नहीं, बिहार में हर जगह हो रही है. कुछ ताकतें सर उठा रही हैं. पटना में भी कई जगहों पर छापेमारी हुई है. कई सामान बरामद हुए हैं और कुछ लोगों पर कार्रवाई भी हुई है. इस तरह की घटनाओं को गंभीरता से लेना चाहिए और शिथिलता नहीं बरतनी चाहिए, इसके निर्देश दिये गये हैं.
जरूरत पड़ी तो गृह मंत्रलय भेजेंगे रिपोर्ट
मुख्यमंत्री ने कहा कि आरा बम ब्लास्ट मामले की जांच रिपोर्ट हम मंगवा रहे हैं. जरूरत पड़ेगी और मांगी जायेगी, तो केंद्रीय गृह मंत्रलय को रिपोर्ट भेजी जायेगी. साथ ही घटना के संबंध में अगर केंद्रीय गृह मंत्री या मंत्रलय बात करना चाहे तो बात करेंगे. मुजफ्फरपुर के सरैया की घटना मामले पर सीएम ने कहा कि उसकी जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. रिपोर्ट के आधार पर दोषी अधिकारियों और लोगों पर कार्रवाई की जायेगी.