शरद आये पटना नरेंद्र-पटेल मिले

पटना : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव पटना पहुंच चुके हैं. पटना पहुंचने के बाद शुक्रवार की देर शाम कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह और शिक्षा मंत्री वृशिण पटेल ने राजकीय अतिथिशाला में उनसे मुलाकात की. हालांकि, दोनों नेताओं ने इसे शिष्टाचार मुलाकात बताते हुए कहा कि वह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. पटना आये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2015 8:32 AM
पटना : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव पटना पहुंच चुके हैं. पटना पहुंचने के बाद शुक्रवार की देर शाम कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह और शिक्षा मंत्री वृशिण पटेल ने राजकीय अतिथिशाला में उनसे मुलाकात की. हालांकि, दोनों नेताओं ने इसे शिष्टाचार मुलाकात बताते हुए कहा कि वह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं.
पटना आये हैं, तो मिलने के लिए चले आये हैं. उधर, सूत्रों की मानें, तो जदयू के प्रवक्ता द्वारा इस्तीफा मांगे जाने से नाराज चल रहे मंत्री नरेंद्र सिंह और वृशिण पटेल ने शरद यादव से मिल कर इस मामले पर बातचीत की. हालांकि नरेंद्र सिंह की इस मामले को लेकर फोन पर शरद यादव से बात हुई थी.
शरद यादव ने इस मामले पर निर्णय लेने के लिए प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ नारायण सिंह को अधिकृत किया था. साथ ही नेताओं को संयम बरतने को भी कहा था. कई विधायक व विधान पार्षद संजय सिंह, संजय सिंह उर्फ गांधी जी भी उनसे मिलने पहुंचे.
भीम के मुंह से टपक रही सीएम पद की लार
जदयू प्रवक्ता व विधान पार्षद संजय सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा जदयू में नीतीश कुमार ही दूल्हा हैं. जो मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं और लार टपका रहे हैं वह सही नहीं है. जहां तक उन्हें सहबाला कहा, तो सिपाही शहीद होने के लिए होता है. उन्होंने कहा कि मंत्री भीम सिंह के मुंह से मुख्यमंत्री पद की लार टपक रही है. वह डॉक्टर की उपाधि भी लगाते हैं, लेकिन कर्पूरी ठाकुर पर उनकी किताब की असली सच्चई क्या है. वह जानते हैं.
अतिपिछड़ा मुख्यमंत्री क्यों नहीं : भीम सिंह
उद्योग मंत्री डॉ भीम सिंह ने कहा कि वह अपने बयान पर कायम हैं. उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को हटाया या बदला जाता है तो महादलित मुख्यमंत्री क्यों होगा. अतिपिछड़ा या पिछड़ा समाज से कोई नेता मुख्यमंत्री क्यों नहीं हो सकता है. 30 फीसदी से ज्यादा आबादी अतिपिछड़ों की है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग सरकार को अस्थिर करने में जुटे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इमेज को खराब कर रहे हैं.
संयम बरतें, पार्टी फोरम पर रखें बात : वशिष्ठ
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि पार्टी के नेता बयानबाजी में संयम बरते. जो भी बात कहनी है, पार्टी फोरम में रखें. ऐसी बयानबाजी से गलत संदेश जाता है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार ही जदयू के सर्वमान्य नेता हैं. विधायक दल की बैठक में ही यह तय हुआ था कि वे ही विधानसभा चुनाव में पार्टी के नेता होंगे और उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जायेगा. विधायक दल ने इसके लिए प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पास किया गया था.

Next Article

Exit mobile version