पर न मारेगा परिंदा, आया नेत्र
चाक-चौबंद सुरक्षा : गणतंत्र दिवस पर आसमान से ड्रोन से होगी निगरानी गांधी मैदान में नेत्र का किया गया प्रदर्शन पटना : गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान पुलिस गांधी मैदान और उसके आसपास आकाश से भी नजर रखेगी. समारोह को लेकर सीआरपीएफ 131 बटालियन की ओर से पटना पुलिस को नेत्र (ड्रोन) उपलब्ध करा दिया […]
चाक-चौबंद सुरक्षा : गणतंत्र दिवस पर आसमान से ड्रोन से होगी निगरानी
गांधी मैदान में नेत्र का किया गया प्रदर्शन
पटना : गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान पुलिस गांधी मैदान और उसके आसपास आकाश से भी नजर रखेगी. समारोह को लेकर सीआरपीएफ 131 बटालियन की ओर से पटना पुलिस को नेत्र (ड्रोन) उपलब्ध करा दिया गया है.
शुक्रवार को एसएसपी जितेंद्र राणा, ग्रामीण एसपी हरकिशोर राय व सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट गुंजन कुमार की उपस्थिति में गांधी मैदान में नेत्र का प्रदर्शन किया गया. इसे 200 मीटर की ऊंचाई तक उड़ाया गया और मैदान के चप्पे-चप्पे का वीडियो फुटेज कंप्यूटर के स्क्रीन पर दिखने लगा. एसएसपी ने बताया कि सुरक्षा को लेकर क्विक रिस्पांस टीम बनायी गयी है, जो सूचना मिलने पर उस स्थान के लिए तुरंत रवाना हो जायेगी.
क्या है नेत्र
नेत्र अनमैंड एरियल व्हीकल ड्रोन के हल्के भार वाली एक छोटी इकाई है. इसमें जीपीएस, सेंसर व कैमरा लगा है. इसे इंटरनेट स्पाइ सिस्टम भी कहा जाता है. यह इंटरनेट से संचालित होता है. इसे डीआरडीओ (डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन) ने निगरानी व टोह के ऑपरेशन के लिए विकसित किया है.
नेत्र को भारतीय सेना व अर्धसैनिक बलों को दिया गया है. इसकी कीमत 37 लाख रुपये है. इसकी खासियत है कि यह आकाश में 500 मीटर की ऊंचाई तक ऊपर उड़ सकता है और करीब दो किमी की परिधि में पड़नेवाले इलाकों पर नजर रख सकता है. इसके साथ ही दो किमी तक गतिशील हो सकता है. इन इलाकों की सारी तसवीर को वह कंप्यूटर में भेजता है और वहां बैठा व्यक्ति चप्पे-चप्पे पर नजर रख सकता है.
इसकी तसवीर इतनी साफ है कि छोटी-छोटी वस्तु भी इसकी जद में आ जाती है. हालांकि शहरी इलाकों में इसे 200 मीटर तक की ऊंचाई तक ही उड़ाया जाता है, क्योंकि 200 मीटर की ऊंचाई से इसके माध्यम से स्पष्ट तसवीर आती है और दूसरा विमान आदि से टकराने का खतरा नहीं रहता है.
35 सीसीटीवी कैमरे भी
सुरक्षा को लेकर गांधी मैदान के अंदर और बाहर 35 सीसीटीवी कैमरा लगा दिये गये हैं. 20 कैमरे अंदर और 15 बाहर लगाये गये हैं. डायल 100 के कंट्रोल रूम से कैमरों को जोड़ दिया गया है और दो दर्जन से अधिक पुलिस पदाधिकारी लगातार सीसीटीवी कैमरे की मदद से निगरानी करने में लगे हैं.
ग्रामीण एसपी संभालेंगे परेड की कमान
गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेंगी 20 टुकड़ियां
पटना : गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान गांधी मैदान में परेड का नेतृत्व ग्रामीण एसपी हर किशोर राय करेंगे. सेकेंड इन कमांड की जिम्मेवारी रामसेवक रजक को दी गयी है. परेड में 20 टुकड़ियां भाग लेंगी. हर टुकड़ी में एक प्लाटून कमांडर के साथ उनके दो सब प्लाटून कमांडर भी होंगे.
सबसे आगे सीआरपीएफ की टुकड़ी होगी, जिसका नेतृत्व इंस्पेक्टर शशांक मिश्र करेंगे. उनके साथ सब इंस्पेक्टर ब्रिजेश कुमार और सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार होंगे. दूसरी टुकड़ी सीआइएसएफ की होगी, जो इंस्पेक्टर प्रेमरंजन के नेतृत्व में परेड करेगी. तीसरी आइटीबीपी की टुकड़ी का नेतृत्व असिस्टेंट कमांडेंट उत्पल के जिम्मे होगा. एसएसबी की पुरुष टुकड़ी कमान इंस्पेक्टर सुनील कुमार शांति व महिला टुकड़ी की कमान सब इंस्पेक्टर जया शर्मा संभालेंगी.
एसटीएफ की टुकड़ी का नेतृत्व सब इंस्पेक्टर रूपेश कुमार सिन्हा के हाथों में होगा. बीएमपी वन की टुकड़ी को सूबेदार गंभीर सिंह व बीएमपी महिला टुकड़ी को अवर निरीक्षक कुसुम कुमारी संभालेंगी. जिला सशस्त्र बल का नेतृत्व इंस्पेक्टर सुनील मिंज, होमगार्ड (ग्रामीण) का नेतृत्व निरीक्षक अजरुन राम, होमगार्ड (शहरी) का नेतृत्व इंस्पेक्टर नवलेश कुमार सिंह, एनसीसी ब्यायज का नेतृत्व सीनियर अंडर ऑफिसर सन्नी देव रजक, एनसीसी गल्र्स का नेतृत्व कैडेट पूर्णिमा राय, एनसीसी एयर विंग का नेतृत्व फ्लाइट कैडेट विवेक कुमार, एनसीसी नेवी का नेतृत्व कैडेट मो इबराम, स्काउट का नेतृत्व कैडेट राहुल कुमार पान और गाइड का नेतृत्व कैडेट ज्योति कुमारी करेंगी. इसके साथ ही स्वान दस्ता, अग्निशमन दस्ता और ब्रास बैंड की टुकड़ी भी गणतंत्र दिवस समारोह में अपने जलवे बिखेरेगी.
सुरक्षा को लेकर मुख्य सचिव ने की बैठक
पटना : मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा को लेकर बैठक की और गांधी मैदान में सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि सभी जिलों को अलर्ट किया गया है.
गांधी मैदान में सुरक्षा के लिए खास इंतजाम करने का निर्देश दिया गया है. यहां आनेवालों को मेटल डिटेक्टर से होकर गुजरना अनिवार्य होगा. हर गेट पर यह लगेगा. बैठक में डीजीपी पीके ठाकुर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अमृत लाल मीण, सचिव अतीश चंद्रा, एडीजी मुख्यालय गुप्तेश्वर पांडेय थे.