9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश-लालू ने जननायक से नहीं सीखा

निशाना : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, कर्पूरी ठाकुर ने जीवनर्पयत किया था कांग्रेस का विरोध कर्पूरी ठाकुर का सपना था कि देश का पीएम कोई पिछड़ा या अतिपिछड़ा बने, भाजपा ने उनके सपनों को साकार किया पटना : वेटनरी कॉलेज में आयोजित कर्पूरी जयंती समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के […]

निशाना : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, कर्पूरी ठाकुर ने जीवनर्पयत किया था कांग्रेस का विरोध
कर्पूरी ठाकुर का सपना था कि देश का पीएम कोई पिछड़ा या अतिपिछड़ा बने, भाजपा ने उनके सपनों को साकार किया
पटना : वेटनरी कॉलेज में आयोजित कर्पूरी जयंती समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के निशाने पर नीतीश कुमार व लालू प्रसाद रहे. उन्होंने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर ने जीवनर्पयत कांग्रेस का विरोध किया. वह बिहार के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी बने.
इसमें जनसंघ और भाजपा ने उनकी मदद की. उन्होंने पिछड़ों और अतिपिछड़ों के आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक विकास के लिए सबसे अधिक काम किया, इसलिए जननायक बने. उनका नाम लेनेवाले नीतीश कुमार और लालू प्रसाद ने उनसे कुछ नहीं सीखा. जिस कांग्रेस का कर्पूरी ठाकुर ने विरोध किया, उसी से लालू-नीतीश ने समझौता कर लिया. दोनों नेताओं को उनका नाम लेने या जयंती मनाने का कोई हक नहीं है.
उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर का सपना था कि देश का पीएम कोई पिछड़ा या अतिपिछड़ा बने. भाजपा ने उनके सपनों को साकार किया. पहली बार देश का प्रधानमंत्री अतिपिछड़ा वर्ग से बना है.
कर्पूरी के सपने का बिहार बनायेगी भाजपा : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि जनसंघ व भाजपा न होती, तो कर्पूरी ठाकुर मुख्यमंत्री नहीं बन पाते. रामानंद तिवारी और सत्येंद्र नारायण सिंह के बनिस्पत भाजपा व जनसंघ ने उन्हें सीएम बनाना पसंद किया और खुल कर मदद की. उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर के सपनों को पूरा करने में भाजपा ने बड़ी भूमिका अदा की है.
पंचायतों में अतिपिछड़ा वर्ग को 20 प्रतिशत आरक्षण दिया. इस वर्ग के 1600 मुखिया हैं. यही नहीं, महिलाओं को भी तीन प्रतिशत आरक्षण कर्पूरी ठाकुर ने दिलाया. उन्होंने कहा कि आज समाजवादी होने का दावा करनेवालों के बेटे, पत्नी और बेटियां प्रोमोट हो रहे हैं. लालू प्रसाद, मुलायम सिंह यादव और चौटाला ने परिवारवाद को ही बढ़ावा दिया.
कर्पूरी ठाकुर का जब देहांत हुआ, तब उनके खाते में मात्र पांच हजार रुपये थे. उनका खुद का कोई मकान नहीं था. उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर होते, तो गंठबंधन नहीं टूटता. सच्चे समाजवादी तो नरेंद्र मोदी हैं. आज भाजपा के पास मंडल और कमंडल दोनों है. लव-कुश और हिंदू-मुसलिम भी भाजपा के साथ हैं.
भाजपा कर्पूरी ठाकुर और जेपी के सपनों का बिहार बनायेगी. विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहा कि कर्पूरी जी ने कभी जाति की राजनीति नहीं की. उन्होंने जमात की राजनीति की. वे बिहार के पहले गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्री बने थे. वे प्रधानमंत्री की कुरसी पर गरीब व अतिपिछड़ा के बेटे को देखना चाहते थे. उनका सपना भाजपा ने पूरा किया. भाजपा ने कर्पूरी ठाकुर के सपनों को पूरा करने के लिए देश से कांग्रेस को खदेड़ने का काम किया है.
सदस्यता अभियान का बनाएं रिकॉर्ड
पटना : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान में रिकॉर्ड बनाने को कहा है. इसके लिए विधायकों, विधान पार्षदों और पार्टी पदाधिकारियों को भी बूथ स्तर पर जाने को कहा. एसके मेमोरियल हॉल में मंडल अध्यक्षों की बैठक में उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद और नीतीश कुमार के खिलाफ अभियान चलाने के साथ ही सदस्यता अभियान भी चलाएं.
हर सक्रिय सदस्य को उन्होंने 100-100 लोगों को पार्टी का सदस्य बनाने का टास्क दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा ने यदि 10 करोड़ सदस्य बना लिये, तो यह विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन जायेगी. उन्होंने कहा कि मार्च से मई तक भाजपा पंचायत से वार्ड स्तर तक सघन जनसंपर्क अभियान चलायेगी.
मंडल अध्यक्षों को उन्होंने कार्यकर्ताओं को उत्साहित करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि यदि कार्यकर्ताओं से हमारी दूरी घटी, तो हमारा हाल भी कांग्रेस जैसा हो जायेगा. प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने 711 मंडलों की समीक्षा बैठकों क ी रिपोर्ट पेश की. उन्होंने आश्वस्त किया कि मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी, जिला अध्यक्ष व जिला प्रभारी सदस्यता अभियान का लक्ष्य हासिल करेंगे. समीक्षा बैठक में 2500 लोगों को ही पास निर्गत किया गया था, लेकिन बड़ीसंख्या में बिना पास वाले भी पहुंच गये. इससे अमित शाह जिला व मंडल अध्यक्षों से अलग-अलग बात नहीं कर पाये.
जो आना चाहे आएं, पर टिकट की गारंटी नहीं
नंद किशोर के आवास पर दिये चुनाव जीतने के टिप्स
पटना : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार की देर रात भाजपा के 60 नेताओं के साथ मिशन 185 प्लस पर घंटों विमर्श किया. भाजपा नेता नंदकिशोर यादव के आवास पर पार्टी के नेता व प्रदेश पदाधिकारियों के साथ अमित शाह की बैठक चली. अमित शाह ने पार्टी पदाधिकारियों को चुनावी टिप्स देते हुए कहा कि एक विधानसभा क्षेत्र में 50 हजार और एक बूथ पर एक सौ सदस्य बना ले तो चुनाव जीतने से कोई नहीं रोक सकता.
देर रात तक चली बैठक में उनकी मिशन 185 प्लस पर गंभीर चर्चा हुई. शाह ने सभी केंद्रीय मंत्री और पार्टी पदाधिकारियों को एक-एक प्रखंड का प्रभार लेने का निर्देश दिया. साथ ही यह भी कहा कि हमारा बड़ा हाजमा है, जो कोई दूसरे दल से आना चाहते हैं आएं, हम हजम कर लेंगे. बैठक में कई सदस्यों ने टिकट वितरण में दूसरे दलों से आये लोगों को तरजीह मिलने पर कई सवाल उठाये. अमित शाह ने पदाधिकारियों से कहा कि पार्टी इस पर नजर रख रही है.
टिकट वितरण में पार्टी के जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं की उपेक्षा नहीं होगी और बाहर से आये लोगों की टिकट की गारंटी नहीं होगी. टिकट का फैसला चुनाव अभियान समिति करेगी. बैठक में उन्होंने पार्टी के सदस्यता अभियान पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में बिहार भाजपा सदस्यता अभियान का लक्ष्य हासिल करने में नहीं पिछड़े. उन्होंने सदस्यता अभियान का लक्ष्य हासिल करने के लिए पार्टी पदाधिकारियों को मंडलों का प्रभारी बनाने की सलाह दी.
उन्होंने कहा कि आपसी भेद-भाव भुला कर काम करेंगे,तो बिहार में कमल खिलना तय है. बैठक में सुशील मोदी, नंद किशोर यादव,मंगल पांडेय, उषा विद्यार्थी, मिथिलेश तिवारी, प्रेम रंजन पटेल, डॉ योगेंद्र पासवान, अवधेश नारायण सिंह, संजय मयूख, संजीव चौरसिया, सुरेश रूंगटा, सुधीर शर्मा, गोपाल नारायण सिंह, डॉ सीपी ठाकुर, रेणु देवी और प्रो. सूरज नंदन कुशवाहा आदि मौजूद थे.
झलकियां
लालू की नजर कमजोर हुई
अमित शाह ने पाकिस्तानी सैनिकों के हमले को लेकर लालू प्रसाद की टिप्पणी पर कहा कि उनकी नजर कमजोर हो गयी है. यूपीए शासन में पाक की फ ौज शुरुआत और अंत भी करती थी. अब पाक की फौज शुरू करती है और भारतीय फौज अंत. पाकिस्तानी फौज को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है.
भाजपा साथ थी तो सुशासन था
अमित शाह ने कहा कि सरकार में जब तक भाजपा थी, तब तक सुशासन था. सरकार भी ढंग से चली. सूबे का विकास भी हुआ. आज क्या हो रहा है बिहार में? विधि-व्यवस्था चरमरा गयी है. विकास ठप पड़ गया है सो अलग.
लिखा भाषण नहीं पढ़ते मोदी
शाह ने कहा कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह कब विदेश जाते थे, पता ही नहीं चलता था. नरेंद्र मोदी विदेश जाते हैं, तो दुनिया जान जाती है. विदेशों में उनका स्वागत होता है. सच तो है कि विदेशों में मोदी का नहीं, देश की सवा सौ करोड़ जनता का स्वागत हो रहा है. मनमोहन सिंह की तरह नरेंद्र मोदी लिखा हुआ भाषण नहीं पढ़ते. यूएनओ में उन्होंने हिंदी में भाषण किया.
185+ सीटें लाने की दिलायी शपथ
कर्पूरी जयंती समारोह में आये पार्टी कार्यकर्ताओं और लोगों से अमित शाह ने विधानसभा चुनाव में भाजपा को 185+ सीटें दिलाने की शपथ दिलायी. उन्होंने दो बार लोगों से हाथ उठवा कर शपथ दिलवायी.
नीतीश ने जनादेश का किया अपमान
शाह ने नीतीश कुमार पर हमला बोलने का कोई मौका नहीं छोड़ा. उन्होंने कहा कि भाजपा ने उन्हें बड़ा भाई माना. वह सीएम बन गये. अपनी महात्वाकांक्षा पूरी करने के लिए उन्होंने जनादेश का अपमान किया. वह आज लालू-कांग्रेस के साथ बैठ कर सीएम बनने का सपना देख रहे हैं.
दिल्ली तक पहुंचनी चाहिए आवाज
जयंती समारोह में धीमी आवाज में नारा लगाने पर अमित शाह ने कहा, दिल्ली में इलेक्शन हो रहा है. वहां तक आपकी धमक पहुंचनी चाहिए. मंच पर भाजपा ने बड़ा-सा स्लोगन लिखा था-पिछड़े, दलित और किसान, नये बिहार के होंगे शान.
अमित शाह के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में प्रवेश करते ही भगवा व हरे रंग के गुब्बारे उड़ाये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें