बैंक मैनेजर की पत्नी ने फंदे से झूल की खुदकुशी
पटना : गर्दनीबाग थाने के सरिस्ताबाद कच्ची तालाब स्थित महेश सरस्वती अपार्टमेंट में ओरियेंटल बैंक ऑफ कामर्स (मुंबई) के मैनेजर विक्रम कपूर की पत्नी प्रिया (22) ने फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली. इसकी जानकारी उस समय हुई, जब प्रिया की मां प्रीति देवी ने लगातार फोन किया और रिस्पांस नहीं मिला, तो प्रिया की […]
पटना : गर्दनीबाग थाने के सरिस्ताबाद कच्ची तालाब स्थित महेश सरस्वती अपार्टमेंट में ओरियेंटल बैंक ऑफ कामर्स (मुंबई) के मैनेजर विक्रम कपूर की पत्नी प्रिया (22) ने फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली.
इसकी जानकारी उस समय हुई, जब प्रिया की मां प्रीति देवी ने लगातार फोन किया और रिस्पांस नहीं मिला, तो प्रिया की बहन हिना फ्लैट पर पहुंची. दरवाजा नहीं खुलने पर पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने दरवाजा खुलवाया, तो अंदर प्रिया फंदे से झूल रही थी. हालांकि फ्लैट के अंदर प्रिया की सास बृजवाला देवी भी थी. लेकिन वे शुगर की मरीज होने के कारण अपने कमरे को बंद कर सो रही थी.
घटना की जानकारी मिलने पर सचिवालय डीएसपी शिबली नोमानी समेत पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे. वहां से किसी प्रकार का सुसाइडल नोट नहीं मिला है. प्रिया बैंकिंग परीक्षाओं की तैयारी करती थी. उसकी शादी 11 मई, 2014 को हुई थी. प्रिया का पूरा परिवार गर्दनीबाग में ही रहता है.