हथुआ को जिला बनाने के प्रस्ताव से नगरवासियों में हर्ष

हथुआ. स्थानीय अनुमंडल को जिला बनाने क ा प्रस्ताव मिलते ही स्थानीय लोगों में उम्मीद की किरण जगी है. कर्पूरी जयंती के मौके पर प्रशासनिक घोषणा होने की उम्मीद लोगों में है. स्थानीय लोगों ने हथुआ को जिले का दर्जा मिलने पर हथुआ की समस्याएं अब दूर होने की उम्मीद जतायी है. लोग हथुआ से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2015 3:05 PM

हथुआ. स्थानीय अनुमंडल को जिला बनाने क ा प्रस्ताव मिलते ही स्थानीय लोगों में उम्मीद की किरण जगी है. कर्पूरी जयंती के मौके पर प्रशासनिक घोषणा होने की उम्मीद लोगों में है. स्थानीय लोगों ने हथुआ को जिले का दर्जा मिलने पर हथुआ की समस्याएं अब दूर होने की उम्मीद जतायी है. लोग हथुआ से अब उम्मीद की राह देख रहे हंै. अब लोगों को दर-दर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी. हथुआ में जिला मुख्यालय सहित कई महत्वपूर्ण कार्यालय खुलेेंगे. वहीं, भोरे प्रखंड को अनुमंडल मुख्यालय बनाने का भी प्रस्ताव लाया गया है. स्थानीय नगरवासी मंटू मोदनवाल, विंदेश्वरी ठाकुर, रतनचक मुखिया महफूज अंसारी सहित ओमप्रकाश कुमार, अभिषेक राम ने सरकार के इस प्रस्ताव पर खुशी जाहिर की है.

Next Article

Exit mobile version