आशीष भारती बने मधेपुरा के एसपी
पटना. सरकार ने आइपीएस अधिकारी आशीष भारती को मधेपुरा का एसपी बनाया किया है. वह पदस्थापना की प्रतीक्षा में थे. इसके साथ ही विशेष शाखा में एसपी के पद पर पदस्थापित और वैशाली एसपी के लिए अधिसूचित सौरभ कुमार को मौजूदा पद पर ही रहने दिया गया है. वैशाली के एसपी पद पर उनकी नियुक्ति […]
पटना. सरकार ने आइपीएस अधिकारी आशीष भारती को मधेपुरा का एसपी बनाया किया है. वह पदस्थापना की प्रतीक्षा में थे. इसके साथ ही विशेष शाखा में एसपी के पद पर पदस्थापित और वैशाली एसपी के लिए अधिसूचित सौरभ कुमार को मौजूदा पद पर ही रहने दिया गया है. वैशाली के एसपी पद पर उनकी नियुक्ति की अधिसूचना रद्द कर दी गयी है. खगडि़या की एसपी किम को अब होमगार्ड पटना में एसपी के पद पर नियुक्त किया गया है. एसपी कमजोर वर्ग और महिला सेल में उनकी पदस्थापना को रद्द कर दिया गया है. इस संबंध में गृह विभाग द्वारा शनिवार को अधिसूचना जारी कर दी गयी.