पेयजल आपूर्ति के लिए केंद्र से मांगे 5500 करोड़

(महाचंद्र का फोटो)- एक करोड़ 65 लाख शौचालय बनाने के लिए भी मांगे 22164 करोड़ संवाददाता, पटना आर्सेनिक, फ्लोराइड व आयरन प्रभावित इलाके में स्वच्छ पानी आपूर्ति के लिए पीएचइडी मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह ने केंद्र सरकार से 3000 करोड़ देने की मांग की है. इसके अतिरिक्त केंद्र द्वारा प्रत्येक दिन प्रति व्यक्ति 40 से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2015 7:02 PM

(महाचंद्र का फोटो)- एक करोड़ 65 लाख शौचालय बनाने के लिए भी मांगे 22164 करोड़ संवाददाता, पटना आर्सेनिक, फ्लोराइड व आयरन प्रभावित इलाके में स्वच्छ पानी आपूर्ति के लिए पीएचइडी मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह ने केंद्र सरकार से 3000 करोड़ देने की मांग की है. इसके अतिरिक्त केंद्र द्वारा प्रत्येक दिन प्रति व्यक्ति 40 से 55 लीटर पानी की खपत बढ़ाये जाने पर साधन मुहैया के लिए 2500 करोड़ अतिरिक्त राशि देने को कहा है. केंद्र द्वारा पेयजल व स्वच्छता पर आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला से लौटने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि पेयजल व स्वच्छता संबंधी समस्याओं को कार्यशाला में रखा गया, जिसे केंद्र ने गंभीरता से लिया. कार्यशाला में केंद्र सरकार से केंद्र व राज्य का अनुपात 75 व 25 फीसदी राशि वहन करने का आग्रह किया गया. फिलहाल योजना मद में अभी पचास-पचास प्रतिशत की हिस्सेदारी केंद्र व राज्य की है. उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत वर्ष 2019 तक राज्य में एक करोड़ 65 लाख शौचालय निर्माण के लिए केंद्र से 22164 करोड़ अतिरिक्त राशि देने की मांग की है. श्री सिंह ने कहा कि कोसी क्षेत्र में वर्ष 2008 में आयी बाढ़ से बड़ी संख्या में शौचालय क्षतिग्रस्त हुए. नियम के अनुसार शौचालय निर्माण के लिए एक बार सहयोग राशि मिलने के बाद दोबारा राशि नहीं मिलती है. इसलिए केंद्र से इस मापदंड में बदलाव करने का आग्रह किया गया, ताकि नये सिरे से शौचालय के निर्माण में सहयोग मिल सके. उन्होंने कहा कि पेयजल के लिए केंद्र से मिले 187 करोड़ का खर्च का हिसाब केंद्र को दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version