कौन कर रहा बिहार को जलाने की साजिश
पटना : बिहार में सरकार नीतीश कुमार की है, सरकारी तंत्र उनका है, फिर भी वे कह रहे हैं कि बिहार को जलाने की साजिश हो रही है. इस तरह के बयान देने से क्या सरकार दोषमुक्त हो जायेगी? ये बातें भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार ने कहीं. उन्होंने कहा कि अजीतपुर कांड पर […]
पटना : बिहार में सरकार नीतीश कुमार की है, सरकारी तंत्र उनका है, फिर भी वे कह रहे हैं कि बिहार को जलाने की साजिश हो रही है. इस तरह के बयान देने से क्या सरकार दोषमुक्त हो जायेगी? ये बातें भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार ने कहीं. उन्होंने कहा कि अजीतपुर कांड पर नीतीश कुमार ने कहा था कि पूरे प्रदेश को सांप्रदायिकता की आग में ढकेलने की साजिश हो रही है. मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी आये दिन विवादित बयान देकर सूबे की शांति और सद्भावना बिगाड़ने का काम कर रहे हैं. उस पर तो नीतीश कुमार चुप रहते हैं. सच तो यह है कि वे राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था को ठीक कराने की जगह भ्रम फैलानेवाला बयान दे रहे हैं. पिछले आठ माह से सूबे की विधि व्यवस्था इतनी खराब हो चुकी है कि लोग फिर से जंगलराज को याद करने लगे हैं.