ॅहर क्षेत्र में विकास से ही देश होगा आगे

कुमार ज्ञानेंद्र ने एनआइटी में दिया गेस्ट लेक्चरबिहार छात्र युवा मोर्चा के फाउंडर प्रेसिडेंट हैं ज्ञानेंद्रलाइफ रिपोर्टर @ पटनासभी को भारतीय होने की अनुभूति होनी चाहिए. हर क्षेत्र में विकास कर के देश का विकास संभव है. यह बात बिहार छात्र युवा मोर्चा के फाउंडर प्रेसिडेंट कुमार ज्ञानेंद्र ने कही. वो एनआइटी में चल रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2015 9:02 PM

कुमार ज्ञानेंद्र ने एनआइटी में दिया गेस्ट लेक्चरबिहार छात्र युवा मोर्चा के फाउंडर प्रेसिडेंट हैं ज्ञानेंद्रलाइफ रिपोर्टर @ पटनासभी को भारतीय होने की अनुभूति होनी चाहिए. हर क्षेत्र में विकास कर के देश का विकास संभव है. यह बात बिहार छात्र युवा मोर्चा के फाउंडर प्रेसिडेंट कुमार ज्ञानेंद्र ने कही. वो एनआइटी में चल रहे टेक्नो कल्चरल फेस्टिवल ‘कोरोना’ और ‘मिलांज’ के दूसरे दिन अपना गेस्ट लेक्चर देते हुए स्टूडेंट्स के सामने अपनी बातों को रख रहे थे. एनआइटी के स्टूडेंट्स के बारे में उन्होंने कहा कि सामाजिक भागीदारी और जन सरोकार के मुद्दों में स्टूडेंट्स को और आगे आने की जरूरत है. सभी को समाज के प्रति अपना दायित्व निभाना होगा साथ ही अन्य माध्यमों की मदद से अपनी भूमिका अदा करनी होगी. एनआइटी के बारे में उनका कहना था कि यह देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में से है. सामाजिक कार्यक्रमों में अपनी हिस्सेदारी निभा कर यहां के स्टूडेंट्स देश और समाज को नयी दिशा दे सकते हैं. स्टूडेंट्स से उन्होंने इस बात का आहवान किया कि देश की संस्कृति को ध्यान में रख कर और अन्याय के खिलाफ हर मोर्चे पर संघर्ष करें ताकि एक सुसंस्कृत समाज की रचना हो. देश में हुए अब तक के आंदोलनों में युवाओं की भूमिका पर विशेष चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि युवाओं की भूमिका इतिहास के पन्नों में दर्ज है. आप सभी को ऐसा ही बनना होगा. इस मौके पर कोरोना के स्टूडेंट कोऑर्डिनेटर अभिषेक झा समेत कई अन्य मेंबर मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version