डीआरडीओ ने लिया टेस्ट

साइंटिस्ट ‘बी’ पद के लिए लिया इंटरव्यूएनआइटी में हुई इंटरव्यू की प्रक्रियालाइफ रिपोर्टर @ पटनाडिफेंस रिसर्च एंड डेवेलपमेंट आर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) में साइंटिस्ट ‘बी’ पद के लिए एनआइटी पटना सेंटर में द्वितीय चरण के इंटरव्यू का आयोजन किया गया. जिसमें 19 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया. इस बारे में जानकारी देते हुए एनआइटी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2015 9:02 PM

साइंटिस्ट ‘बी’ पद के लिए लिया इंटरव्यूएनआइटी में हुई इंटरव्यू की प्रक्रियालाइफ रिपोर्टर @ पटनाडिफेंस रिसर्च एंड डेवेलपमेंट आर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) में साइंटिस्ट ‘बी’ पद के लिए एनआइटी पटना सेंटर में द्वितीय चरण के इंटरव्यू का आयोजन किया गया. जिसमें 19 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया. इस बारे में जानकारी देते हुए एनआइटी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर (सिविल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट) डॉक्टर अजय कुमार ने बताया कि इस पद के लिए गत चार जनवरी को इंटरव्यू का आयोजन हुआ था. जिसमें एनआइटी पटना से करीब 250 स्टूडेंट्स ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. इसमें से करीब 222 स्टूडेंट्स इंटरव्यू परीक्षा में बैठे थे. उन स्टूडेंट्स में से ही 19 का सेलेक्शन इस दूसरे राउंड के लिए हुआ. इनमें नौ स्टूडेंट्स मेकेनिकल डिपार्टमेंट, दो कंप्यूटर साइंस और आठ ईसी विभाग से हैं. यह इंटरव्यू की प्रक्रिया दो दिनों से चल रही है. इस पूरी प्रक्रिया को स्टूडेंट्स स्काइपी के जरिये पूरा कर रहे हैं.बाद में आयेगा रिजल्टइस पूरी प्रक्रिया को डीआरडीओ के तीन वरीय अधिकारियों के द्वारा पूरा किया जा रहा है. इस प्रक्रिया के बारे में डीआरडीओ के अधिकारियों ने बताया कि साइंटिस्ट (बी) का पद क्लास वन ऑफिसर का होता है. जिसका रिजल्ट बाद में क्लियर किया जाता है. दूसरे चरण के इंटरव्यू में अमूमन आधा से एक घंटे तक का समय होता है. इन अधिकारियों ने बताया कि डीआरडीओ द्वारा देश भर के आइआइटी और एनआइटी में मेरिट बेस पर ऐसे इंटरव्यू का आयोजन कराया जाता है.

Next Article

Exit mobile version