चुन्नीलाल मेगा मार्ट में उमड़ी भीड़-विज्ञापन
पटना. बोरिंग रोड स्थित चुन्नीलाल मेगा मार्ट में सेल के दौरान खरीदारों की भीड़ जम कर उमड़ रही है. 24 से शुरू हुआ यह ऑफर 29 जनवरी तक चलेगा. एक कपड़े की खरीद पर एक फ्री है. स्वेटर, कार्डिगंन, जैकेट, स्वेट शर्ट, ट्रैक सूट, शॉल, कंबल, स्टॉल, थर्मल व रेडिमेड मेंस वियर के पैंट, शर्ट, […]
पटना. बोरिंग रोड स्थित चुन्नीलाल मेगा मार्ट में सेल के दौरान खरीदारों की भीड़ जम कर उमड़ रही है. 24 से शुरू हुआ यह ऑफर 29 जनवरी तक चलेगा. एक कपड़े की खरीद पर एक फ्री है. स्वेटर, कार्डिगंन, जैकेट, स्वेट शर्ट, ट्रैक सूट, शॉल, कंबल, स्टॉल, थर्मल व रेडिमेड मेंस वियर के पैंट, शर्ट, जींस, टी-शर्ट, ब्लेजर की खरीद पर प्रत्यक्ष छूट भी दी जा रही है. मार्ट में पेपे जींस, मुफ्ती, मोंटे कार्लो, लिवाइस, एडिडास, ली कूपर के कलेक्शन किफायती दाम पर उपलब्ध है. डिजाइनर लहंगा, साड़ी और सूट का भी कलेक्शन है.