बैंकिग सुविधा का लाभ उठा आसानी से करें बैंकिंग : अजीत सूद-विज्ञापन
पटना. ग्राहक संबंध को और बढ़ाने के उद्वेश्य से एसबीआइ के गोविंद मित्रा रोड शाखा ने शनिवार को रोड शो का आयोजन किया. शो में बैंक के मुख्य महाप्रबंधक (पटना सर्किल) अजीत सूद, महाप्रबंधक (नेटवर्क-1) अभिजीत दत्ता, डीजीएम, पटना जोन के विजय कुमार गोयल, क्षेत्रीय प्रबंधक (रीजन-1) दिव्यांशु रंजन सहित कई अधिकारियों ने भाग लिया. […]
पटना. ग्राहक संबंध को और बढ़ाने के उद्वेश्य से एसबीआइ के गोविंद मित्रा रोड शाखा ने शनिवार को रोड शो का आयोजन किया. शो में बैंक के मुख्य महाप्रबंधक (पटना सर्किल) अजीत सूद, महाप्रबंधक (नेटवर्क-1) अभिजीत दत्ता, डीजीएम, पटना जोन के विजय कुमार गोयल, क्षेत्रीय प्रबंधक (रीजन-1) दिव्यांशु रंजन सहित कई अधिकारियों ने भाग लिया. अधिकारियों ने रोड शो के दौरान हरेक दुकानों पर जाकर बैंक के प्रोडक्ट को प्रोमोट किया और फीडबैक भी लिये. इसमें बताया गया कि बैंक का कैश पिकअप फैसिलिटी, बिजनेस डेबिट कार्ड, इंस्टा डिपोजिट कार्ड, कैश डिपोजिट मशीन की सुविधा है, जिसका लाभ लेकर आप आसानी से बैंकिंग सुविधा का लाभ ले सकते हैं. मौके पर पटना केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अर्जुन कुमार यादव, संतोष कुमार, जयप्रकाश, अमिताभ, मनीष, शंभू कुमार आदि उपस्थित थे.