अमित शाह से मिला बीआइए का शिष्टमंडल-सं

पटना. बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन का शिष्टमंडल बीआइए के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल के नेतृत्व में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मिला और राज्य के औद्योगिक-आर्थिक विकास से जुड़े बिंदुओं पर ज्ञापन सौंपा. श्री अग्रवाल ने बताया कि उनका ध्यान बिहार को विशेष राज्य का दर्जा व विशेष प्रोत्साहन पैकेज देने की ओर आकृष्ट किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2015 10:02 PM

पटना. बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन का शिष्टमंडल बीआइए के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल के नेतृत्व में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मिला और राज्य के औद्योगिक-आर्थिक विकास से जुड़े बिंदुओं पर ज्ञापन सौंपा. श्री अग्रवाल ने बताया कि उनका ध्यान बिहार को विशेष राज्य का दर्जा व विशेष प्रोत्साहन पैकेज देने की ओर आकृष्ट किया गया. उनसे कहा गया कि शहरीकरण का राष्ट्रीय औसत 31 प्रतिशत है, लेकिन बिहार में यह मात्र 11.3 प्रतिशत ही है. विगत वर्षों में केंद्र ने अपने बजट और अन्य अवसरों पर बिहार के लिए अनेकों परियोजनाओं की घोषणा की. इनमें से बहुत-सी परियोजनाओं पर काम चल रहा है, लेकिन काम की गति धीमी है. इसका कारण उस मद में केंद्र द्वारा दी जानेवाली धन राशि की कमी है. शिष्टमंडल में उपाध्यक्ष निशिथ जायसवाल, संजय गोयनका, सुबोध कुमार, केपीएस केशरी, रामलाल खेतान, मनीष तिवारी, सुजय सौरभ शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version