कल रवाना होंगे दुबाई के लिए
पटनाफोर्थ अलअल्लाही ओपेन वर्ल्ड कराटे चैंपियनशिप में बिहार से सात लोग भाग लेने के लिए जा रहे हैं. यह टीम 26 जनवरी को दुबई के लिए रवाना होगी. देश से 20 सदस्य वाली टीम दुबाई जा रही है. इसमें सात बिहार से हैं. इसमें अनन्या आनंद, काव्या आर्या, पंकज कांबली, आकाश, प्रशांत, रोहन राज, रविराज […]
पटनाफोर्थ अलअल्लाही ओपेन वर्ल्ड कराटे चैंपियनशिप में बिहार से सात लोग भाग लेने के लिए जा रहे हैं. यह टीम 26 जनवरी को दुबई के लिए रवाना होगी. देश से 20 सदस्य वाली टीम दुबाई जा रही है. इसमें सात बिहार से हैं. इसमें अनन्या आनंद, काव्या आर्या, पंकज कांबली, आकाश, प्रशांत, रोहन राज, रविराज शामिल है. टीम दुबई के अलअल्लाही स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 29 जनवरी से तीन फरवरी तक खेलेगी.