मसौढ़ी की खबर सं / पेज 6
धूमधाम से मनी सरस्वती पूजा मसौढ़ी . पूरे अनुमंडल क्षेत्र में सरस्वती पूजा धूमधाम से मनायी गयी. इस मौके पर विभिन्न पंडालों में माता की प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान से पूजा- अर्चना की गयी और प्रसाद का वितरण किया गया. मारपीट की दो अलग-अलग घटनाओं में कई जख्मीमसौढ़ी . मारपीट की दो अलग-अलग घटनाओं […]
धूमधाम से मनी सरस्वती पूजा मसौढ़ी . पूरे अनुमंडल क्षेत्र में सरस्वती पूजा धूमधाम से मनायी गयी. इस मौके पर विभिन्न पंडालों में माता की प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान से पूजा- अर्चना की गयी और प्रसाद का वितरण किया गया. मारपीट की दो अलग-अलग घटनाओं में कई जख्मीमसौढ़ी . मारपीट की दो अलग-अलग घटनाओं में कई लोग घायल हो गये. कादिरगंज थाना के दौलताबाद के पप्पू चौधरी ने संजय चौधरी व उसकी पत्नी मिना देवी के साथ गाली-गलौज की. मना करने पर उसने उनके साथ मारपीट की. बाद में मीना देवी ने पप्पू चौधरी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर, पुलिस ने पप्पू चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. धनरूआ थाना के मानिकपुर गांव के बृजलाल प्रसाद व शकुंतला देवी के बीच संपत्ति बंटवारे को लेकर हुए विवाद में मारपीट हुई. इस संबंध में दोनों पक्षों ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.