चार शवदाह गृहों का लोकार्पण तीन फरवरी को-सं

पटना. राजधानी सहित हाजीपुर के कोनहारा घाट स्थित चार मुक्तिधामों (शवदाहगृह) का जीर्णोद्धार कार्य पूरा हो गया है. नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी तीन फरवरी को इनका उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन समारोह बांसघाट स्थित शवदाह गृह परिसर में होगा. जिन शवदाह गृहों का निर्माण-जीर्णोद्धार कराया गया है, उनमें बांसघाट, खाजेकलां घाट, गुलबीघाट और हाजीपुर का कोनहारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2015 11:02 PM

पटना. राजधानी सहित हाजीपुर के कोनहारा घाट स्थित चार मुक्तिधामों (शवदाहगृह) का जीर्णोद्धार कार्य पूरा हो गया है. नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी तीन फरवरी को इनका उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन समारोह बांसघाट स्थित शवदाह गृह परिसर में होगा. जिन शवदाह गृहों का निर्माण-जीर्णोद्धार कराया गया है, उनमें बांसघाट, खाजेकलां घाट, गुलबीघाट और हाजीपुर का कोनहारा घाट शामिल है. इधर, नगर विकास विभाग ने डूडा को निर्देश दिया है कि पटना शहर में नागरिक सुविधाओं की बहाली के लिए 25 योजनाओं की डीपीआर एक सप्ताह में तैयार कर उपलब्ध करायी जाये. साथ ही पटना साहिब में होनेवाले गुरु गोविंद सिंह के 350वें जयंती समारोह के लिए तीन योजनाओं की भी डीपीआर एक सप्ताह के अंदर तैयार करने का निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version