जननायक की तरह मैं भी रुकने, थकने व झुकनेवाला नहीं : नीतीश
पटना. पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जननायक कर्पूरी ठाकुर की 91वीं जयंती पर अपनी भावनाओं को सोशल मीडिया फेसबुक पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, मैंने कर्पूरी ठाकुर जी से बहुत कुछ सीखा है और उनके सिद्धांतों का अनुकरण करने का प्रयास किया है. जननायक में बिहार की आत्मा का वास था. सामाजिक और आर्थिक पिछड़ेपन […]
पटना. पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जननायक कर्पूरी ठाकुर की 91वीं जयंती पर अपनी भावनाओं को सोशल मीडिया फेसबुक पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, मैंने कर्पूरी ठाकुर जी से बहुत कुछ सीखा है और उनके सिद्धांतों का अनुकरण करने का प्रयास किया है. जननायक में बिहार की आत्मा का वास था. सामाजिक और आर्थिक पिछड़ेपन को उन्होंने राजनीतिक चेतना, संघर्ष और सिद्धांतों के माध्यम से बदलने का प्रयास किया. स्वयं हृदय विदारक गरीबी में रहते हुए जीवन भर इस परिस्थिति को बदलने के लिए संघर्ष किया. जिसने कर्पूरी जी से सही में प्रेरणा ली हो, उसमें एक बेहतर बिहार बनाने और न्याय के साथ विकास की धारा स्थापित करने के लिए असीमित धीरज, त्याग और स्वाभिमान होना चाहिए. अत: मैं भी रुकने, थकने एवं झुकनेवाला नहीं. कर्पूरी जी की तरह अंतिम समय तक बिहार के लिए और न्याय के साथ विकास के लिए काम करता रहूंगा.