19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश से मतभेद नहीं, खबरें मनगढ़ंत : मांझी

पटना: मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शुनिवार को जदयू के कपरूरी जयंती समारोह में कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मेरा किसी प्रकार का कोई मतभेद नहीं है. ऐसी भ्रांतियां फैलायी जा रही हैं कि मांझी व नीतीश में मतभेद है. कोई भेद नहीं है. इस तरह की खबरें मनगढ़ंत हैं. नीतीश कुमार […]

पटना: मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शुनिवार को जदयू के कपरूरी जयंती समारोह में कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मेरा किसी प्रकार का कोई मतभेद नहीं है. ऐसी भ्रांतियां फैलायी जा रही हैं कि मांझी व नीतीश में मतभेद है. कोई भेद नहीं है.

इस तरह की खबरें मनगढ़ंत हैं. नीतीश कुमार ने उच्चतम नैतिकता का परिचय देते हुए मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दिया. वह चाहते तो अपनी जाति के या फिर अगल-बगल रहनेवाले को मुख्यमंत्री बना सकते थे, लेकिन उन्होंने जीतन राम मांझी को क्यों चुना? नीतीश कुमार को मुझ पर विश्वास होगा, तभी मुङो मुख्यमंत्री बनाया. उस विश्वास को हम डिगने नहीं देंगे. हमलोग एक हैं और जो लोग अपनी दुकान सजाने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें लगने नहीं देंगे.

उन्होंने कहा कि कपरूरी समेत अन्य पर बातें बहुत-सी होती हैं, लेकिन जरूरी है उन पर अनुपालन हो. आज कहीं-न-कहीं हम बिखराव में पड़े हुए हैं. धर्म, जाति के साथ-साथ जात के अंदर भी हम बंटे हुए हैं. सभी तबकों के गरीब एक हैं. हम एक होकर काम करें, तो सभी की भलाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें