कालाधन वापस लाना है तो जेटली को बर्खास्त करें मोदी : जेठमलानी
जयपुर. उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं भाजपा के पूर्व नेता राम जेठमलानी ने कहा कि यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काला धन देश में वापस लाना चाहते हैं, तो उन्हें वित्त मंत्री अरुण जेटली को बरखास्त करना होगा.जेठमलानी ने कहा, ”मैं इस बात को लेकर काफी निराश हूं कि मोदी ने ऐसे लोगों को यह […]
जयपुर. उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं भाजपा के पूर्व नेता राम जेठमलानी ने कहा कि यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काला धन देश में वापस लाना चाहते हैं, तो उन्हें वित्त मंत्री अरुण जेटली को बरखास्त करना होगा.जेठमलानी ने कहा, ”मैं इस बात को लेकर काफी निराश हूं कि मोदी ने ऐसे लोगों को यह काम सौंपा है जो इसे कभी पूरा नहीं कर पायेंगे. यदि कालाधन को निकलवाना है तो इस व्यक्ति को बरखास्त करना होगा. उन्हांेने कहा कि यह कंेद्रीय मंत्री द्विपक्षीय दोहरा कराधान बचाव संधियों (डीटीएटी) की दुहाई देते हुए विदेशी बैंकों में अवैध खाते रखने वाले भारतीयों के नामों को सार्वजनिक नहीं कर रहा है. ”इस व्यक्ति को तत्काल बरखास्त किया जाना चाहिए. 92 वर्षीय अधिवक्ता जेठमलानी ने कहा, ”मैंने कहा था कि मैं अब भगवान के हवाई अड्डे के प्रस्थान लाउंज में हूं. मुझे आपसे कुछ नहीं चाहिए लेकिन मेरी इच्छा है कि आपने देशवाशियों से जो वादे किए हैं उन्हें पूरा करें. जहां तक काले धन का सवाल है, मैं उनसे सबसे ज्यादा निराश हूं.